अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:
जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल द्वारा उद्योग विभाग की समीक्षा में उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि जो भी उद्यमी ओएमयू किये हैं उनसे सम्पर्क कर उद्योग स्थापित करायें तथा अन्य उद्यमियों को ओएमयू के लिए प्रेरित करें। कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, दिव्यांग जन सशक्तिकरण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, पंचायतीराज विभाग, पर्यटन, वन विभाग, प्राथमिक शिक्षा, पशुधन, मत्स्य, महिला एवं बाल विकास, लोक निर्माण, श्रम एवं सेवायोजन, उद्योग विभाग, समाज कल्याण, सिंचाई एवं जल संसाधन, सहकारिता, माध्यमिक शिक्षा, ऊर्जा विभाग आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी।
डीजी शक्ति पोर्टल पर कालेज द्वारा चिन्हित छात्र/छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण कराने हेतु ईडीएम को निर्देश दिया। आबकारी विभाग एवं मण्डी समिति की प्रगति राजस्व वसूली में कम होने पर वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने वरिष्ठ निरीक्षक बाट-माप को पेट्रोल पम्प चेक करने का निर्देश दिया। औषधि प्रशासन को निर्देश दिया कि बिना लाइसेंस चल रही दवाओं की दुकानों पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने राशन कार्ड के आधार सीडिंग व सत्यापन कराने का जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया। धान खरीद का लक्ष्य पूर्ण करने का समय से भुगतान कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, डुमरियागंज प्रवेन्द्र कुमार, बांसी कुणाल, इटवा कर्मेन्द्र कुमार, शोहरतगढ़ प्रदीप कुमार यादव, अपर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित, उपजिलाधिकारी न्यायिक प्रियंका चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 डीके चौधरी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत आदि उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.