अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व कमाण्डेन्ट एस0एस0बी की उपस्थिति में थाना कपिलवस्तु पर आपरेशन कवच के अन्तर्गत भारत-नेपाल बॉर्डर के ग्रामों में गठित “ग्राम सुरक्षा समिति” के अध्यक्ष/सचिव/सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। मानव तस्करी, संदिग्ध व्यक्तियों, नशीली दवाओं/अवैध शराब आदि की तस्करी की रोकथाम हेतु दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।
डॉ0 के0एस0 प्रताप कुमार अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर महोदय की अध्यक्षता में श्री राम कृष्ण भारद्वाज, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती, श्री पवन अग्रवाल जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर, सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व श्री उज्जवल दत्ता, कमाण्डेन्ट 43वी बटालियन सीमा सुरक्षा बल की उपस्थिति में आज दिनांक 19-01-2024 को थाना कपिलवस्तु पर शासन की मंशा के अनुरूप “आपरेशन कवच” के तहत भारत नेपाल सीमा क्षेत्र से 10 किलोमीटर के अन्दर आने वाले ग्रामीणों को सीमा सुरक्षा से जोड़ने हेतु ग्रामों में गठित “ग्राम सुरक्षा समिति के अध्यक्ष/सचिव/ सदस्यों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर उनके कर्तव्य व दायित्वों का बोध कराकर जागरूक कराया गय।आयोजन के दौरान महोदय द्वारा मानव तस्करी, नशीली दवाओं/अवैध शराब, अवैध तरीके से वस्तुओं/सामानों के आयात-निर्यात आदि अन्य अपराधों के संबंध में सूचनाओं से अवगत कराने हेतु बताया गया। अगर कोई अपरिचित व्यक्ति जो काफी समय से गांव में रह रहा हो और उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगे व ऐसे व्यक्ति जो देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हो तो उसके बारे में तत्काल हल्का प्रभारी व बीपीओ को तथा साथ ही थाना प्रभारी को अविलंब अवगत कराने हेतु बताया गया साथ ही उनसे गांव के अन्य लोगों को भी जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया तथा अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से जुड़ने वाले सड़क मार्गों पर ज्यादा से ज्यादा सी.सी.टी.वी. कैमरे स्थापित कराए जाने हेतु प्रेरित किया गया तत्पश्चात महोदय द्वारा ग्राम प्रहरीगण को कम्बल वितरण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
आयोजन के दौरान महोदय द्वारा मानव तस्करी, नशीली दवाओं/अवैध शराब, अवैध तरीके से वस्तुओं/सामानों के आयात-निर्यात आदि अन्य अपराधों के संबंध में सूचनाओं से अवगत कराने हेतु बताया गया। अगर कोई अपरिचित व्यक्ति जो काफी समय से गांव में रह रहा हो और उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगे व ऐसे व्यक्ति जो देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हो तो उसके बारे में तत्काल हल्का प्रभारी व बीपीओ को तथा साथ ही थाना प्रभारी को अविलंब अवगत कराने हेतु बताया गया साथ ही उनसे गांव के अन्य लोगों को भी जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया तथा अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से जुड़ने वाले सड़क मार्गों पर ज्यादा से ज्यादा सी.सी.टी.वी. कैमरे स्थापित कराए जाने हेतु प्रेरित किया गया तत्पश्चात महोदय द्वारा ग्राम प्रहरीगण को कम्बल वितरण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
इस दौरान सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, श्री आर0के0 डोगरा द्वितिय कमाण्डेन्ट एस0एस0बी0 43वी बटालियन, अखिलेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर, जयराम क्षेत्राधिकारी इटवा, अरुण कान्त सिंह क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ व नेपाल सीमा से सटे सभी थानों के थाना प्रभारी, 43 वीं बटालियन एस0एस0बी0 के अधिकारी कर्मचारीगण व पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व अन्य मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.