ग्वालियर जिले में पुलिस अधिकारियों ने जवानों के साथ मिलकर थानों व कार्यालयों में चलाया सफाई अभियान | New India Times

पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

ग्वालियर जिले में पुलिस अधिकारियों ने जवानों के साथ मिलकर थानों व कार्यालयों में चलाया सफाई अभियान | New India Times

दिनांक 16.01.2024 से 21.01.2024 तक प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाने बाबत् निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में दिनांक 18.01.2024 को प्रातः 9.30 बजे प्रदेश की सभी पुलिस इकाईयों में एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें ग्वालियर जिले में भी समस्त कार्यालय भवनों, थानों/चौकियों/पुलिस लाईन की साफ-सफाई कराई गई। इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे द्वारा एसपी ऑफिस तथा कन्ट्रोल रूम परिसर में पुलिस अधिकारियों व जवानों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री ऋषिकेश मीना, भापुसे, अति. पुलिस अधीक्षक देहात श्री निरंजन शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक (मध्य) श्री अखिलेश रेनवाल, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री गजेन्द्र वर्धमान, प्रशिक्षु आईपीएस अनु बेनीवाल, प्रभारी डीएसबी श्री उमेश मिश्रा, प्रभारी मुख्य लिपिक श्री सुरेन्द्र परमार सहित डीपीओ ग्वालियर का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

ग्वालियर जिले में पुलिस अधिकारियों ने जवानों के साथ मिलकर थानों व कार्यालयों में चलाया सफाई अभियान | New India Times

इस अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने उपस्थित पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को कार्यालय में फाईलों व रिकार्ड को व्यवस्थित रूप से संधारण करने तथा कूड़ेदानों की जगह-जगह व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को अपने कार्यस्थल में हमेशा साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया और कहा कि सभी पुलिस कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर लगातार स्वच्छता बनाए रखने, खिड़कियां, दरवाज़े, फर्नीचर व रिकॉर्ड इत्यादि की लगातार देखभाल करें। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने एसपी ऑफिस के पार्क में पौधा रोपण भी किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए।

ग्वालियर जिले में पुलिस अधिकारियों ने जवानों के साथ मिलकर थानों व कार्यालयों में चलाया सफाई अभियान | New India Times

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पुलिस लाईन ग्वालियर में भी सफाई अभियान में भाग लिया और पुलिस लाईन सहित आवासीय परिसरों को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिये। आज चलाये गये विशेष सफाई अभियान के दौरान पुलिस जवानों के साथ ही पुलिस अधिकारियों ने भी सफाई अभियान में श्रमदान किया। पुलिस कर्मचारियों द्वारा थाना, चौकी व लाइन परिसर में खाली पड़ी उबड़-खाबड़ व ऊंची-नीची जमीन को भी समतल किया गया। थाना, चौकियों व पुलिस लाइन परिसर में लगे पौधों की सिंचाई भी की गई और नवीन पौधों को भी लगाया गया। एसपी ग्वालियर ने कहा कि साफ-सफाई करने के लिए श्रमदान का यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा। आज चलाया गया उक्त अभियान जिले के समस्त थानों व कार्यालयों में चलाया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading