रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
राजेंद्र श्रीवास्तव की मदद से एक वर्ष से लापता टीडू डोडियार का घर मिला सोशल मीडिया के जरिये। भटकों को मिलाने के कार्य करते हैं राजेन्द्र श्रीवास्तव, साथ ही सोशल साइट्स के जरिये रक्तदान व लावारिस के अंतिम संस्कार जैसे कई सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहते हैं।
उनकी सेवाओं से आज कई युवा जुड़कर सेवाओं में आगे आ रहे हैं जैसे इस भटकते टीटू डोडियार, महँदीखेड़ा जिला झाबुआ को पुनः अपना घर परिवार मिला है जो करीब एक वर्ष से भी अधिक समय से घर मज़दूरी का कहकर गया था पर वापस लौटा नहीं यहां भटकता रहा उसी दौरान इसके पैर पर किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी, चोट की जगह टीटू ने प्लास्टिक पन्नी लपेट ली और ऐसे ही घूमता रहा जिसमें कुछ समय बाद सड़न व पस पड़ गया जिसमें असँख्य कीड़े भी हो जाने से इसका आधा पंजा जीव नष्ट कर चुके थे। यह लावारिस हालात में इंदौर के हॉस्पिटल के बाहर पड़ा था, जिसे इंदौर के समाजसेवी जय्यु जोशी, करीम पठान, महाँकाल संस्था के सदस्यों ने मदद की व अस्पताल में एडमिट करवा कर इलाज करवाया। इन्दौर टीम के जय्यु जोशी ने उसका परिचय जाना व उसका विडीयो श्रीवास्तव को भेज मदद चाही।
श्रीवास्तव ने महज दो घण्टे में परिवार से सम्पर्क कर लिया। आज टीटू अपने परिवार के साथ इन्दोर से मेघनगर के गांव महँदीखेड़ा आ गया। टीटू के परिजनों ने इन्दौर के जय्यु जोशी, करिम पठान मेघनगर के राजेंद्र श्रीवास्तव नीरज का आभार व्यक्त करते धन्यवाद दिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.