रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
राजस्थान के जालोर जिले में स्थित श्री भांडवपुर महातीर्थ में दिनांक 5 फरवरी 2024 से 19 फरवरी 2024 तक आयोजित होने वाले प्रतिष्ठा महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका सकल जैन श्रीसंघ मेघनगर को अर्पित करने हेतू त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ मध्यप्रदेश के अध्यक्ष सुरेश तातेड़, नव युवक परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश जैन, पवन नाहर, अनील रूनवाल, देवेंद्र सेठिया, राकेश मेहता मेघनगर पधारे प्रतिष्ठा महोत्सव की आमंत्रण पत्रिका लेकर स्थानीय श्रीसंघ में अपार उत्साह देखा गया। ज्ञातव्य रहे की भांडवपुर पुण्य सम्राट गुरुदेव श्रीमद जयंतसेन सुरीश्वरजी महाराज साहब की समाधिभूमि भी है, और वर्तमान में यह तीर्थ एक विराट स्वरूप ले चुका है, प्रति दिन यहां हजारों गुरुभक्त दर्शनार्थ आते हैं। ऐसे महातीर्थ की प्रतिष्ठा की आमंत्रण पत्रिका को श्री शांतिसुमतीनाथ जैन मंदिर से वधाकर ढोल धमाके के साथ समाजजन ज्ञान मंदिर पहुंचे पत्रिका को पुष्प और अक्षत से भी बनाया गया।
ज्ञान मंदिर पर अतिथियों का स्वागत भी किया गया।
पश्चात मेघनगर जैन समाज के सभी संघों के संघ प्रमुखों को पत्रिका अर्पण की गई। त्रिस्तुतिक संघ और ज्ञान मंदिर की पत्रिका शांतिलाल लोढ़ा, मनोहर चोरडिया, दिलीप कोठारी, विमल जैन, शैलेश भंडारी, नरेन्द्र रांका, सुभाष लोढ़ा, को स्थानकवासी संघ की पत्रिका मांगीलाल खेमसरा, यशवंत बाफना, विनोद बाफना, अनिल ललवानी, प्रविण सोनी को, परिषद की पत्रिका शरद बाफना, राजेंद्र लुनावत, राकेश लोढ़ा, गौरव कोठारी, शीतल कावड़िया, राहुल लोढ़ा, राहुल रूनवाल, चारथुई संघ की पत्रिका दिनेश वागरेचा, तेरापंथ सभा की पत्रिका महेश मेहता, एवम गोड़ी पार्श्वनाथ मंदिर की पत्रिका प्रबंधक शुक्ला को प्रदान की गई। श्री तातेड ने संघ को संबोधित करते हुए भांडवपुर तीर्थ के इतिहास और प्रतिष्ठा महोत्सव संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए सकल संघ को आमंत्रण दिया। कार्यक्रम में समाज के महिला एवम पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी रजत कावड़िया ने किया। पत्रिका वितरण करने पधारे प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया, उद्योगपति ब्रजेंद्र शर्मा (चुन्नू भैया) समाजसेवी सुरेशचंद्र जैन, को भी आमंत्रण पत्रिका प्रदान कर आमंत्रित किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.