अरशद आब्दी / मजहर रजा,रतलाम, NIT; इस साल हुसैन टेकरी शरीफ़ में चूल जलाने को लेकर दोनों पक्षों में आपसी विवाद चल रहा था। इसके संयोजक हुसैनी मिशन के यूसुफ सेठ कई वर्षो से इस चूल को जलाया करते हैं। इससे कई बीमार लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। अलग-अलग शहरों से लोग इस जलने वाली चूल के दर्शन एवं ज़ियारत को आते हैं जो हर साल रात में जलती है एवं बाहर से आए लोगों को रात में रुकने और खाने पीने की परेशानी को देख कर इस वर्ष हुसैनी मिशन के मेम्बरान ने रात की जगह चूल दिन में जलने का निर्णय लिया था जिसका विरोध हुसैन टेकरी शरीफ़ के सभी दुकानदरों ने किया। शासन की अनुमति न मिलने पर चूल रात को ही जलाने का निर्णय लिया गया है।हुसैन टेकरी शरीफ पर रात में होने वाले चूल के आयोजन को जिला प्रशासन ने पुनः हरी झंडी दे दी है। ज्ञात रहे वक़्फ प्रशासन ने लिखित में आवेदन देकर चूल दिन में जलाने की मांग की थी, जिस पर तत्कालीन कलेक्टर श्री बी. चंद्रशेखर जी ने मोहर लगा दी थी और जिला प्रशासन ने दिन की चूल का प्रोग्राम जारी कर दिया था। व्यापारी यूनियन व मुकामी लोगों ने मुजम्मिल रज़ा के नेतृत्व में इसका कड़ा विरोध किया था और चूल रात में जलाने की मांग की गई थी। इसी बीच विरोध को देखते हुए वक्फ़ प्रशासन ने अपना फैसला वापस ले लिया था और जिला व स्थानीय प्रशासन ने भी रात में चूल को हरी झंडी दे दी है। इस मौके पर जिला प्रशासन के कलेक्टर महोदया श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, SP महोदय, एडिशनल SP महोदय, सीएसपी महोदय, SDM महोदया, PWD विभाग, पीएचडी विभाग, नगरपालिका विभाग, विद्युत मंडल और सभी महकमे के लोग स्थानीय दुकानदार मुकामी लोग मौजूद थे। दुकानदार प्रमुख मुजम्मिल रज़ा ने सभी लोगों के इस्तेकबाल के साथ आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बबला भाई, अफसर बेग, शफी भाई पाटिया, मुदस्सिर रजवी, देवाजी, युसूफ किराना, इमरान भाई, सईद भाई, सभी दुकानदार उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.