जुआरियों की महफिल पर पुलिस की दबीश, 7 जुआरियों के साथ हज़ारों रुपए बरामद ‌ | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जुआरियों की महफिल पर पुलिस की दबीश, 7 जुआरियों के साथ हज़ारों रुपए बरामद ‌ | New India Times

जिला पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देश पर एसडीओपी केके अवस्थी के मार्गदर्शन में जुन्नारदेव पुलिस थाने से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत जुन्नारदेव विशाला मैगजीन में 7 जुआरियों द्वारा हार जीत पर किस्मत आजमाते हुए दाव लगाया जा रहा था। पुलिस ने गहरा बंदी करके जुआरियों को पकड़ा जिनके पास से नगदी 20150 रुपए 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए। सभी आरोपी स्थानी निवासी बताए जा रहे हैं जिनके विरोध पुलिस ने 13 जुआं एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी आर. पी. कवरेती, उनि. तरूण सिंह मरकाम, उनि, मिथुन ओसारी, उनि. संजय सोनवानी, उप मनोज चौधरी, प्रआर 239 कपूरचंद पन्द्रे, प्रआर, 985 संदीप चौरसिया, आर 1103 संतोष धुर्वे, आर 559 रामअवतार तिवरी, आर. 893 योगेश जांगले, आर, 360 लखन धुर्वे, आर. 794 नीलेश पाल, आर. 553 योगेश रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading