संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:
पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश भोपाल श्री सुधीर कुमार सक्सेना (भापुसे) के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस कल्याण केन्द्रों के माध्यम सभी जिलों में पुलिस परिवार की महिलाओं/बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु “धृति” योजना प्रारंभ की गई। इस “धृति” योजना के अंतर्गत पुलिस परिवार की महिलाएं/बच्चियां अपनी प्रतिभा, कौशल को प्रदर्शित कर रही हैं, जिनके द्वारा सिलाई बुनाई, मेहंदी, ड्राइंग, हेंड कॉफ्ट, हेंड प्रिंट कपड़े, खाना बनाना, इत्यादि कार्य एक्सपर्ट द्वारा सिखाया गया है एवं उनके द्वारा तैयार किए गए सामान की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में स्थित प्रदर्शनी सेक्टर में ग्वालियर पुलिस द्वारा “धृति” योजना के अंतर्गत पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा तैयार की गई सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका आज डीआईजी ग्वालियर रेंज श्रीमती कृष्णावेणी देशावतु (भापुसे) द्वारा रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल, भापुसे, सैनानी 2री वाहिनी श्री विनीत जैन, सेनानी 13 वीं वाहिनी श्री राकेश कुमार सगर, अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री ऋषिकेश मीना, भापुसे, सीएसपी मुरार विदिता डागर (भापुसे) प्रशिक्षु आईपीएस अनु बेनीवाल, मेला प्रभारी एसडीओपी बेहट श्री संतोष पटेल, सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर श्री सत्यप्रकाश मिश्रा सहित पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। पुलिस प्रदर्शनी के उद्घाटन उपरान्त डीआईजी ग्वालियर रेंज द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ मेला का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मेला पुलिस कन्ट्रोल रूम में लगे सीसीटीव्ही के माध्यम से मेला परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को देखकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में ग्वालियर पुलिस द्वारा “धृति” योजना के अंतर्गत पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा तैयार की गई सामग्री की लगाई गई प्रदर्शनी को आमजन द्वारा काफी सराहा जा रहा है और लोगों द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा तैयार की गई सामग्री की अच्छी बिक्री हो रही है। प्रदर्शनी में बेचे गये सामान से प्राप्त लाभ को पुलिस परिवार की महिलाओं में वितरित किया जाएगा। मेला में पुलिस द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में ग्वालियर पुलिस, 2री वाहिनी, 13वी वाहिनी, 14वी वाहिनी एवं 5वी वाहिनी के पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा तैयार सामग्री को बिक्री हेतु रखा गया है। पुलिस लाईन ग्वालियर में रक्षित निरीक्षक ग्वालियर श्री सत्याप्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस परिवार की महिलाओं को एक्सपर्ट द्वारा प्रशिक्षित किया गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.