मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत 14 जनवरी 2024 से 21 जनवरी 2024 के मध्य ‘स्वच्छ तीरथ’ व ‘क्लीन सिटी एवं प्लास्टिक फ्री सिटी अभियान’ चलाये जाना है।
जैसा कि विदित है कि नगरों में धार्मिक व आध्यात्मिक स्थानों का एक विशेष महत्व है, साथ ही इन स्थानों के सौन्दयीकरण व साफ-सफाई तथा नगर की स्वच्छता को बेहतर किए जाने के लिए नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए। उक्त क्रम में 14 जनवरी 2024 को प्रातः काल नगर निगम टीम द्वारा “स्वच्छ तीरथ” व ‘क्लीन सिटी एवं प्लास्टिक फ्री सिटी अभियान के अंतर्गत नगर क्षेत्र के चौक स्थित फूलमती मंदिर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
स्वच्छता अभियान में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता एवं जन-प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग कर स्वयं मंदिर की साफ-सफाई कर नगर को साफ-सुथरा रखने के लिया सन्देश दिया गया।
साथ ही मंत्री ने सभी से अपील की गई कि मेरा कूड़ा-मेरी ज़िम्मेदारी के अंतर्गत अपने नगर को साफ एवं स्वच्छ बनायें, कचरा इधर-उधर न फेंककर एक उचित स्थान पर डालें एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने व कपड़े के बने थैले का ही उपयोग करने की अपील की गई।
इस अवसर पर नगर गणमान्य लोगों द्वारा सक्रिय प्रतिभाग किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.