फैयाज़ खान, मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:
मुंबई के बांद्रा ईस्ट कॉलगेट ग्राउंड में हेल्पकेयर फाउंडेशन के फाउंडर शबनम शेख साहिबा द्वारा हेल्पकेयर फाउंडेशन के 19 वें वर्षगांठ के के शुभ अवसर पर महात्मा गांधी सम्मान अवार्ड और पहली बार विकलांगों के लिए स्पेशल व्हीलचेयर क्रिकेट टुर्नामेंट का शानदार आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जाहिद यूनुस खान, दैनिक मुंबई हलचल के संपादक, भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के महाराष्ट्र अध्यक्ष और पत्रकार संघ वेलफेयर एसोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट, दिलशाद एस खान, माहिम हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी सोहेल खंडवानी, अजय दुबे, पिंकी पंजाबी, फेमिदा पानवाला, साजिद कुरेशी के साथ साथ कई नामी गिरामी सख्सियात मौजूद रहे।
मीडिया टीम में आमना-सामना मीडिया नेटवर्क के राशिद अजीम, शाहीन पटेल, दैनिक मुंबई हलचल के वरिष्ठ पत्रकार शोएब म्यानुंर, सलामत शेख के साथ कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।
व्हीलचेयर क्रिकेट टुर्नामेंट में विकलांगों की दो टीमों ने हिस्सा लिया, इंडिया ब्लू और इंडिया येल्लो। दोनों ही टीमों में क्रिकेट का अच्छा मेच हुआ। इंडिया ब्लू रनर अप हुए और इंडिया येल्लो विजेता बने। विजेता टीम को आए हुए महेमानों के हाथों से ट्राफी कप देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द मैच प्लेयर को भी महेमानों के हाथों से ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए महात्मा गांधी सम्मान अवार्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ मुंबई शहर के सोशल वर्कर, सोशल ऐक्टिविस्ट, पत्रकार साथियों को भी हेल्पकेयर फाउंडेशन के फाउंडर शबनम शेख द्वारा अच्छे कामों की सारहना करते हुए महेमानों के हाथों महात्मा गांधी सम्मान अवार्ड और सर्टिफिकेट देकर विशेष सम्मान किया गया।
टुर्नामेंट और अवार्ड सम्मान के बाद हेल्पकेयर फाउंडेशन के फाउंडर शबनम शेख द्वारा आए हुए सभी महेमानों का आभार व्यक्त किया गया।
इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिए हेल्पकेयर फाउंडेशन की पूरी टीम अपनी कड़ी महेनत से इसे कामयाब बनाने में कामयाब हुई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.