अशफ़ाक़ क़ायमखानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:
अपने सेवाकाल में अनेक अवसरों पर कर्तव्यनिष्ठा के साथ कठिन से कठिन टास्क को स्वयं के विवेक व उच्च अधिकारियों से मिले आदेश एवं निर्देशों से सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उप पुलिस अधीक्षक इस्लाम खान ने राजगढ़ में पोस्टेड रहते पुरा किया है जिस पर बीकानेर रेंज आईजी ओम प्रकाश ने नकद इनाम कै साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
चूरु ज़िले के नापासर थाना अंतर्गत सात आठ साल की लड़की के साथ रेप करने के मामले में पोस्को एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में मुलजिम के ट्रेन से भागने के चेलेंज को स्वीकार करके इस्लाम खा के नेतृत्व में गठित टीम ने गिरफ्तार कर लिया। मुलजिम मोहित घटना के बात ट्रेन से दिल्ली भागने की कोशिश में था। इस्लाम खान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने ट्रेन में तलाश कर मुलजिम मोहित को गिरफ्तार करने में सफल रही।
कुल मिलाकर यह है कि कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी इस्लाम खान टीम द्वारा पोस्को एक्ट के मुलजिम को ट्रेन में तलाश करके गिरफ्तार करने पर बीकानेर आईजी ने प्रशस्ति पत्र व नकद इनाम देकर सम्मानित करने से स्थानीय जनता में खुशी का माहोल है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.