पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
दिनांक 09.01.2024 को 140 स्कूली बसो ऑटा/वेन को चेक किया गया एवं आवश्यक समझाइश दी गई एवं 79 चालान बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना तथा 87 चालान बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की तहत चालानी कार्यवाही की गई।
यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल, भापुसे एवं अति० पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा, भापुसे के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा डीएसपी यातायात ग्वालियर श्री अजीत सिंह चौहान के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा ग्वालियर जिले में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न चौराहे/तिरहों पर स्कूली बस ऑटो स्कूलीवेन को चैक कर समझाईस दी गई कि वाहन में क्षमता से अधिक बच्चे न बिठायें तथा वाहन चालक वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें।
जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में घटित होने वाली मृत्यु दर में कमी लाये जाने हेतु आज दिनांक 09.01.2024 को यातायात पुलिस द्वारा शहर के चौराहे तिराहे कमशः विवेकानंद चौराहा, आकाशवाणी तिराहा, राजमाता तिराहा, गोला का मंदिर चौराहे, डी.डी. नगरचौराहा, बारादरी चौराहा, शिन्दे की छावनी, पदमा तिराहा एवं गुडा-गुडी का नाका पर स्कूली बस ऑटो/वेन को चैक किया गया तथा हिदायत दी गई कि वाहन की क्षमता से अधिक सवारी न बिठाये तथा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें। जिसमें करीब 140 स्कूली बस ऑटो/वेन को चैक किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान विना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वाले के 87 चालान तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने वालों के 79 चालान बनाये गये।
यातायात पुलिस द्वारा यातायात को सुगम एवं सुरक्षित बनाये जाने हेतु प्रतिदिन शहर के विभिन्न विभिन्न स्थानों पर वाहन चैकिगं की जा रही है जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी यातायात गोला का मन्दिर धनंजय शर्मा, थाना प्रभारी यातायात झांसी रोड प्रमोद साहू तथा थाना प्रभारी यातायात कम्पू अभिषेक रघुवंशी तथा यातायात के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण सम्मिलित रहें।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.