रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले के मेघनगर क्षेत्र में हाल ही में हुए सोसाइटी चुनाव में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं संचालकों का गठन किया गया। इन सोसायटियों पर कांग्रेस ने अपना परचम लहराया (1 ) मेघनगर, (2)मंडली, (3) मदरानी, (4) पंच पिपलिया सोसाइटी के चुनाव दिनांक 3 जनवरी को संपन्न हुए थे। जिसमें कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की पैनल विजय हुई इन चारों सोसाइटी में किंग मेकर क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया, की अहम भूमिका रही। तो मेघनगर ब्लॉक अध्यक्ष यामीन शेख के नेतृत्व में चुनाव संपन्न हुआ।
क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह भूरिया ने कमान अपने हाथ में रख निगरानी करते हुए चारों जगह पर कांग्रेस की पैनल को विजय करवाई एवं कांग्रेस का वर्चस्व कायम क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह भूरिया की टीम की वजह से हुआ।
आदिम जाति सहकारी संस्था मेघनगर के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्पित दिनेश पाटीदार अगराल वाले निर्विरोध, निर्वाचित हुए
आदिम जाति सहकारी संस्था पंच पिपलिया समिति पर कांग्रेस समर्पित संजय कटारा अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित, हुए आदिम जाति सहकारी संस्था अध्यक्ष पद पर निर्वाचित मनु भुरिया मंडली, निर्विरोध चुने गए। कांग्रेस मदरानी के कांग्रेस के कलसिह गरवाल निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
विधायक वीरसिंह भूरिया भी मेघनगर विकासखंड से आते हैं एवं मेघनगर की आदिम जाति संस्थाओं में कांग्रेस के निर्विरोध अध्यक्ष-उपाध्यक्ष निर्वाचित होने का श्रेय भी विधायक वीरसिंह भूरिया की जमीन पकड़ की वजह से जाता है। विधायक भूरिया ने इस क्षेत्र में रहकर कांग्रेस की रीति-नीति का जबर्दस्त प्रचार प्रसार किया व कांग्रेस की साख को क्षेत्र में मजबूत करने में हमेशा जुटे हुए हैं। विधायक वीरसिंह भूरिया का कहना है कि कांग्रेस पार्टी गरीब सर्वहारा वर्ग की पार्टी है व कांग्रेस ने हमेशा ही गरीबों के भले के लिए काम किया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.