सरवर खान ज़रीवाला, भोपाल, NIT; हबीबगंज रेल्वे स्टेशन के सामने दुकानों पर शुक्रवार को भी कार्रवाई जारी रही। कारवाई का विरोध करने वाले विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह भी कारवाई के समय मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार बोर्ड आफिस से गणेश मंदिर तक सर्विस रोड बनाने का काम चल रहा है जिस में हबीबगंज स्टेशन के सामने की यह दुकानें रूकावट बन रही थी इसलिए प्रशासन ने इसे इसे हटाने का फैसला लिया। हबीबगंज रेलवे स्टेशन के सामने स्थित 60 से ज्यादा अतिक्रमणकारी दुकानदारों ने अपना सामान खुद ही शिफ्ट किया। नगर निगम ने करीब दो दर्जन दुकानों में तोड़-फोड़ की। कार्रवाई के कारण बांस, बल्ली, टीनें आदि यहां-वहां पड़ी दिखाई दे रही थीं। करीब तीन घंटे की कार्रवाई हो पाई थी,तब ही मध्य क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह अपने समर्थकों सहित पहुंच गए। उनके हस्तक्षेप के बाद निगम अमले और दुकानदारों ने तय किया कि तोड़फोड़ नहीं की जाएगी। दुकानदार खुद अपना सामान शिफ्ट करेंगे। इसके लिए हबीबगंज रेलवे स्टेशन के दूसरी ओर सेकंड एंट्री की तरफ नाके के आसपास जमीन दे दी गई है। गणेश मंदिर के पास से लेकर भाजपा कार्यालय तक सर्विस रोड बनाने को लेकर निगम अमले ने अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई की। सर्विस रोड बनने के बाद मुख्य मार्ग पर दबाव कम हो सकेगा। वहीं रहवासियों को भी एक अलग से रोड मिल जाएगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.