रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
राणापुर ग्राम पंचायत ढेकल बड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया एवं नागर सिंह चौहान की गरिमामय उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना दीप प्रज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत की गई उसके पश्चात कन्या पूजन कर अतिथियों का स्वागत किया गया।
सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। उसके पश्चात कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान एवं सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया। उसके पश्चात कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ वितरण किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में आये ग्रामीणों को देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया।
इन शिविरों में आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा एवं वृद्धावस्था पेंशन योजना तथा बैंकों से जुडी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, अटल पेंशन योजना एवं अटल पेंशन योजना के अलग-अलग स्टॉल लगाये गये।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों की ई-केवायसी करने, आधार लिंकिंग, आधार अपडेशन एवं आधार रजिस्ट्रेशन के लिये भी स्टॉल लगाये गये थे। इसके साथ ही यात्रा के साथ चल रहे प्रचार रथ से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सन्देश का प्रसारण किया गया। लोगों को भारत को विकसित बनाने का संकल्प भी दिलाया गया। केंद्र शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके हितग्राहियों ने अपने अनुभव भी सुनाये।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण जनों को सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा विभाग वार जानकारी दी गई।
इसमें कृषि विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारी व सभी ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अंत में आभार प्रदर्शन किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.