प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व चल रही है नगर में तैयारियां, नगर हुआ धर्ममय | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व चल रही है नगर में तैयारियां, नगर हुआ धर्ममय | New India Times

पेटलावद रामकाज किये बिना मोही चेन न आवा, मुझमें भी राम है तुझमे भी राम है राममय हुआ जगसारा।

पूजित अक्षत कलश की हो रही आरती ओर पूजन

उलेखनीय है 22 जनवरी 24 को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में भव्य नूतन मंदिर में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित पूजन अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया था जिसमे पूरे नगरवासियो ने अपने अपने क्षेत्र के अक्षत कलश को धूम धाम से ले जाकर मन्दिर में स्थापित किया है।
इस अक्षत कलश की ओर मन्दिर पर प्रतिदिन नगरवासियो द्वारा शाम को पूजन, ओर आरती कि जा रही है।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व चल रही है नगर में तैयारियां, नगर हुआ धर्ममय | New India Times

राम भक्त नगरवासी कर रहे कई आयोजन

अक्षत कलश के पूजन आरती के अलावा प्रतिदिन नगर में रामजी का नाम लेकर हर जगह धर्म ध्वजा लगाई जा रही है। घर घर जाकर आकर्षक सज्जित कर पीले चावल देकर निमंत्रण दिया जा रहा । श्री राम के आदर्शों की चर्चा ओर गुणगान के अलावा घरों की बाहरी दीवारों आकर्षक रंग में रामनाम का लेखन, सुबह श्री राम नाम और रामधुन शहित भजनों को गाते हुए पारम्परिक ढोल, मृदङ्ग, मझिरा बजाते है प्रभात फेरी निकाली जा रही हे शाम को संध्या वंदन, मंगल गीत, भजन, रामधुन , ओर राम स्तुति की जा रही है, वही नगर के बड़ा रामजी मन्दिर पर 01 से 09 जनवरी पर अखंड रामायण पाठ ओर रात्रि में सुंदरकांड ओर रामजी के चित्र ओर साहित्य के वितरण करते हुए श्री राम का अलख जगाकर पूरा वातावरण राममय हो गया है।यहाँ हो रहे आयोजन

नगर के चंद्रशेखर आजाद मार्ग, गांधी चौक,भेरू चोक, गणपति चोक, सिर्वी मोहल्ला, सुभाष मार्ग, कानवन रोड़, बामनिया रोड, चमठा चोक, शीतलामाता चौक, माधव कॉलोनी, दामोदर कालोनी, नई बस्ती, अटल बस्ती, डामोर मोहल्ला, गायत्री कालोनी, पटेल मार्ग, ब्लाक कालोनी, भगतसिह मार्ग, अम्बिका चोक, माही कालोनी, राजापुरा मोहल्ला, अन्नतखेड़ी, तलाब पाङा, झंडा बाजार, राम मोहल्ला, बरडिया के रहवासियों नागरिकों महिलाओं और पुरुषों रामभक्तों ने बड़ी संख्या में अपने अपने क्षेत्र के रहवासियों के साथ मिलकर उक्त आयोजन किये जा रहे है हर राम भक्त उत्साह के साथ राम का नाम लेकर यही कह रहा है कि सजा दो घर को, नगर को, मन को मेरे राम जो आ रहे है ।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व चल रही है नगर में तैयारियां, नगर हुआ धर्ममय | New India Times

यहाँ हो रहे आयोजन

नगर के चंद्रशेखर आजाद मार्ग, गांधी चौक,भेरू चोक, गणपति चोक, सिर्वी मोहल्ला, सुभाष मार्ग, कानवन रोड़, बामनिया रोड, चमठा चोक, शीतलामाता चौक, माधव कॉलोनी, दामोदर कालोनी, नई बस्ती, अटल बस्ती, डामोर मोहल्ला, गायत्री कालोनी, पटेल मार्ग, ब्लाक कालोनी, भगतसिह मार्ग, अम्बिका चोक, माही कालोनी, राजापुरा मोहल्ला, अन्नतखेड़ी, तलाब पाङा, झंडा बाजार, राम मोहल्ला, बरडिया के रहवासियों नागरिकों महिलाओं और पुरुषों रामभक्तों ने बड़ी संख्या में अपने अपने क्षेत्र के रहवासियों के साथ मिलकर उक्त आयोजन किये जा रहे है हर राम भक्त उत्साह के साथ राम का नाम लेकर यही कह रहा है कि सजा दो घर को, नगर को, मन को मेरे राम जो आ रहे है ।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading