राजस्थान सरकार के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा | New India Times

अशफ़ाक़ क़ायमखानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:

राजस्थान सरकार के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा | New India Times

सरकार गठन के एक माह बाद आखिर मंत्रिमण्डल को विभागों का दायित्व दे दिया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया है। गृह विभाग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद अपने पास रखा है। डिप्टी सीएम दीया कुमारी को वित्त के साथ छह विभाग दिए हैं। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को परिवहन के साथ चार विभागों का जिम्मा सौंपा गया है। कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को कृषि और ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन और जन अभाव अभियोग विभाग दिया है।

राजस्थान सरकार के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा | New India Times

मदन दिलावर को शिक्षा विभाग की ज़िम्मेदारी दी गई है। प्रारंभिक शिक्षा और संस्कृत शिक्षा भी उनके पास रहेगी। बाबूलाल खराड़ी को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग और हीरालाल नागर को ऊर्जा विभाग दिया गया हैं।

मुख्यमंत्री विभाग -भजनलाल शर्मा कार्मिक, आबकारी, गृह, आयोजना, सामान्य प्रशासन, निती निर्धारण, सूचना एवं जनसंपर्क, एसीबी

उपमुख्यमंत्री विभाग
दीया कुमारी-वित्त, पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग

डॉ. प्रेमचंद बैरवा- तकनीकी शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, आयुर्वेद योग व प्राकृतिक चिकित्सा युनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी विभाग, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग
कैबिनेट मंत्री विभाग

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा– कृषि एवं उद्यानिकी विभाग ग्रामीण विकास विभाग, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, जन अभियोग निराकरण विभाग

गजेंद्र सिंह खींवसर– चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़- उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, युवा मामले और खेल विभाग, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, सैनिक कल्याण विभाग

मदन दिलावर- विद्यालय शिक्षा विभाग (स्कूल एजुकेशन), पंचायती राज विभाग, संस्कृत शिक्षा विभाग

कन्हैयालाल चौधरी-जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी (पीएचईडी) विभाग, भूजल विभाग,

जोगाराम पटेल – संसदीय कार्य विभाग, विधि एवं विधिक कार्य विभाग और विधि परामर्श कार्यालय, न्याय विभाग

सुरेश सिंह रावत-जल संसाधन विभाग, जल संसाधन आयोजना विभाग

अविनाश गहलोत-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

सुमित गोदारा-खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, उपभोक्ता मामले विभाग

जोराराम कुमावत- पशुपालन एवं डेयरी विभाग, गोपालन विभाग, देवस्थान विभाग

बाबूलाल खराड़ी-जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, गृह रक्षा विभाग

हेमंत मीणा-राजस्व विभाग, उपनिवेशन विभाग
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार- विभाग
सुरेंद्र पाल सिंह टीटी कृषि विपणन विभाग, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग, इंदिरा गांधी नहर विभाग, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग
संजय शर्मा- वन विभाग, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
गौतम कुमार- सहकारिता विभाग, नागरिक उद्यान विभाग
झाबर सिंह खर्रा- नगरीय विकास विभाग, स्वायत शासन विभाग
हीरालाल नागर- ऊर्जा विभाग
राज्य मंत्री विभाग
ओटाराम देवासी- पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग,
डॉ. मंजू बाघमार- सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग
विजय सिंह चौधरी- राजस्व विभाग, उपनिवेशन विभाग, सैनिक कल्याण विभाग
कृष्ण कुमार के के बिश्नोई- उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, युवा मामले और खेल विभाग, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, नीति निर्धारण विभाग
जोरावर सिंह बेढम- गृह विभाग, गोपालन विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मत्स्य विभाग


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading