जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की तलाश पतारसी में लगाया था।
क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर के जरिए फोन पर सूचना दी गई कि हेलीपेड जंबूरी मैदान के सामने पिपलानी भोपाल में दो लड़के अपने अपने हाथ में सफेद प्लास्टिक की थैली लिये खड़े हैं। दोनों के पास थैली में अवैध मादक पदार्थ गांजा है। यदि दोनों को जल्दी नहीं पकड़ा गया तो वह गांजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देंगे। यदि समय रहते पकड़ लिया गया तो उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में गांजा मिल सकता है उक्त सूचना विश्वनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। बाद में मुखबिर द्वारा बताये स्थान पहुँचा जहाँ पर मुखबिर द्वारा बताये हुलियो के दोनों लडके नहीं दिखाई दे रहे थे जो सेंट जेवियर स्कूल के सामने जंबूरी मैदान थाना पिपलानी मे दिखाई दिये जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया जिन्हें अपना परिचय देकर उनका नाम पता पूछा तो दोनों लड़कों ने अपना नाम (1) अभिषेक अहिरवार पिता गोवर्धन अहिरवार उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंवर 24 विंध्या कालोनी गली नंवर 01 मंडीदीप रायसेन (2) रिंकु प्रजापति पिता कैलाश प्रजापति उम्र 23 साल निवासी वार्ड नंवर 4 स्टेशन रोड मंडीदीप रायसेन का होना बताया। दोनों संदेहियों की तलाशी ली तो अभिषेक अहिरवार के दाहिने हाथ में प्लास्टिक की मेहरून व क्रीम रंग की थैली जिसमें खाकी रंग के टेप से लिपटे हुए दो पैकेट जो अंदर से थैली हरे रंग की थी मिले जिसे खोलकर देखने पर उसमें तीव्र गंध युक्त पदार्थ रखा मिला जो कि गाँजा होना पाया गया। संदेही रिंकू प्रजापति की तलाशी उसके दाहिने हाथ में प्लास्टिक की मेहरून व क्रीम रंग की थैली की तलाशी ली गई तो उसमें खाकी रंग के टेप से लिपटे हुए दो पैकेट मिले जिन्हें खोलकर देखने तीव्र गंध युक्त पदार्थ रखा मिला। जो कि गांजा होना पाया गया एवं दोनों आरोपियों द्वारा वह स्वंय का होना बताया गया। दोनों आरोपियों से कुल 8 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर उनके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
आरोपियों की जानकारी:-
नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय
01 अभिषेक अहिरवार पिता गोवर्धन अहिरवार उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंवर 24 विंध्या कालोनी गली नंवर 01 मंडीदीप रायसेन 5 वी मजदूरी।
02 रिंकु प्रजापति पिता कैलाश प्रजापति उम्र 23 साल निवासी वार्ड नंवर 4 स्टेशन रोड मंडीदीप रायसेन 10 वी पान की दुकान।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी अशोक मरावी, सउनि जुबेर अहमद, प्रआर. संतोष परिहार, प्रआर सुनील चंदेल, प्रआर. योगेन्द्र पंथी, म.प्रआर. संतोष तनवे, आर. सतीष विश्वकर्मा, आर. नीलू दांगी, आर. विवेक नामदेव।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.