फ़राज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:
जनपद के तहसील मिहीपुरवा क्षेत्र के ग्रामसभा कारीकोट में गुरुवार को पशुपालन विभाग की तरफ पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रहे राजेश गुप्ता मंडल अध्यक्ष चफरिया ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तस्वीर पर माल्यार्पण व गौ पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अनुरुध सिंह द्वारा किया गया जिसमें पशु चिकित्साधिकारी मिहींपुरवा डॉ जेपी वर्मा द्वारा पशुपालन विभाग की योजनाओं को विस्तृत तरीके से बताया गया।
पशुपालकों को समझाते हुए डॉक्टर जेपी वर्मा द्वारा बताया गया की पशुओं का बीमा करवा कर पशुधन सुरक्षित रखें और समय-समय पर टीकाकरण अवश्य करवाएं, तेजवापुर डॉ अनुरुध सिंह द्वारा बताया गया कि पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए समय-समय पर डिवर्मिंग अवश्य करवाएं एवं सुजौली डॉ विपिन बिहारी द्वारा बताया गया कि पशुओं को ठंड से बचाव के लिए चरने वाले पशुओं को दोपहर में भेजें, शाम को पशुओं को घिरे हुए स्थान पर बांधे, पशुधन प्रसार अधिकारी मनोहर लाल द्वारा बताया गया की पशुओं को कृत्रिम तरीके से गर्भित करवाएं और सेक्स स्टार्टड सीमन के बारे में बताते हुए बताया गया कि बछिया वाला सीमन डलवा कर 90% बछिया ही प्राप्त करें।
कार्यक्रम में आए पशुपालक और किसानों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। जिसमें 39 लाभार्थियों को बड़े जानवर 199 छोटे जानवर 90 को कीड़े की दवा एवं मिनरल मिक्सर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के पैरावेट रामनिवास, रामू सिंह, ललित विनोद, गुलशन, महेंद्र, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन, डॉ जयप्रकाश वर्मा पुश चिकित्सा अधिकारी, डॉ अनुरुद्ध सिंह, पुश चिकित्सा अधिकारी, डॉ विपिन विहारी वर्मा, पशुधन प्रसार अधिकारी मनोहर लाल, महेंद्र कुमार पैराबेट, ललित सिंह पैराबेट, गुलशन कुमार,विनोद कुमार, राम निवास, प्रधान पति केशवराम आदि मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.