अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:
जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव दीपक कुमार की सूचना अनुसार खेली गई आगरा के जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल में वेस्टर्न यूपी ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मथुरा ने जीते 30 पदक।
मथुरा रिफायनरी एम्पलाइज क्लब ने जीते 10 गोल्ड साथ सिल्वर एक ब्रॉन्जऔर कन्हा मखन स्कूल वृंदावन ने जीते एक गोल्ड तीन सिल्वर 7 ब्रॉन्ज पदक विजेताओं के नाम आराध्या, श्रीवाली, आसमान पाठक, गौरव, राज गौतम, यशवीर, शिवानी, आरजू, तुषार सिंह, कृष्णकांत, विशाखा, ने जीता स्वर्ण पदक और चैतन्य अग्रवाल, लोकेंद्र सिंह, मिशिका साहू, वरुण कश्यप, शुभम पंत, ध्रुव चौधरी, तृप्ति शर्मा, प्रियांशु, ब्रिज पोंडल, ने जीता रजत पदक और भावेश, पार्थ त्रिवेदी, चिराग सिंह, हिमांशी यादव, प्रतिभा, गर्वित गुप्ता, बिराज रानी, ने जीता कांस्य पदक जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार नया बच्चों को आशीर्वाद देकर के उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और मथुरा रिफाइनरी एम्पलाइज क्लब की प्रक्रिया अधिकारियों ने बच्चों को आशीर्वाद बहुत-बहुत बधाई दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.