राजस्थान में एआईएमआईएम टीम चुनावों में बुरी तरह असफल रही, प्रदेश अध्यक्ष जमील अहमद मुस्लिम बाहुल्य सीट पर मात्र 580 मतों पर ही सिमट गये | New India Times

अशफ़ाक़ क़ायमखानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:

राजस्थान में एआईएमआईएम टीम चुनावों में बुरी तरह असफल रही, प्रदेश अध्यक्ष जमील अहमद मुस्लिम बाहुल्य सीट पर मात्र 580 मतों पर ही सिमट गये | New India Times

राजस्थान में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय नेता सांसद बेरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के चुनावो के पहले राज्य भर मे दौरे करने पर उनकी सभाओं व जनसंपर्क मे अच्छी खासी भीड़ दिखाई देती थी। लेकिन विधानसभा चुनाव मे एआईएमआईएम के उम्मीदवारों को बहुत ही कम मत मिलने से उनकी राजस्थान टीम की नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

हालांकि सांसद असदुद्दीन ओवैसी के पार्लियामेंट में बोलने व सभाओं में दिये जाने वाले भाषणों से मुस्लिम तबका उनकी सहरायना करता है। लेकिन चुनावों में उनको व उनके दल एआईएमआईएम को भाजपा की बी टीम कहकर समुदाय उनके पक्ष में मतदान करने में तेलंगाना को छोड़कर बाकी जगह गुरेज करता नज़र आता है।

राजस्थान में ओवैसी को अभी तक एआईएमआईएम के लिये असल राजनीतिक नेतृत्व करने वाले लीडर्स नहीं मिल पाये। उन्होंने एक प्रशासनिक अधिकारी के भरोसे में आकर राजस्थान टीम का गठन तो किया लेकिन वो अधिकारी स्वयं टीम में शामिल ना होकर अपने भाई को नेतृत्व दिलवा दिया जो राजनीति में नोसिखिये थे।

अधिकारी पर्दे के पीछे काम करने का कह कर स्वयं आऊट हो गये ओर जो राज्य टीम बनी उसमे सभी राजनीति की ABCD से दूर रहने वाले थे। एआईएमआईएम का गंगापुर सिटी से उम्मीदवार रहे पंखीलाल मीणा तो चुनाव चलते दुसरे उम्मीदवार के समर्थन में बैठने की घोषणा तक करके एआईएमआईएम की फजीहत करवाई। वही एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष जमील अहमद के हवामहल सीट से चुनाव प्रचार में असदुद्दीन ओवैसी से भाई अकबरुद्दीन ओवैसी प्रचार करने भी आये। पर उन्हें मात्र 580 वोट ही मिले।

एआईएमआईएम ने राजस्थान विधानसभा में कुल दस उम्मीदवार मैदान में उतारे जिसमें से एक भी उम्मीदवार एक हजार का आंकड़ा छू नहीं पाया। राजस्थान में कुल रजिस्ट्रड 5 करोड़ 11 लाख 64 हजार 685 मतों मे से एआईएमआईएम को 0.01 मत ही मिल पाये। इनके प्रमुख उम्मीदवार जमील अहमद को हवामहल से 580, इमरान को कामा से 125 व जावेद एडवोकेट को फतेहपुर से 195 मत ही मिल पाये।

कुल मिलाकर यह है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम चल नहीं पाई। उसको राजस्थान में भाजपा की बी टीम के तौर पर ही देखा गया। वही उसका प्रदेश नेतृत्व भी पूरी तरह राजनीति का नोसिखिया साबित हुवा। चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर प्रदेश नेतृत्व के लिये अनेक तरह की चर्चाएं भी चल रही है। इस तरह के परिणाम आने के बावजूद एआईएमआईएम राजस्थान में एक दो सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने पर भी विचार कर रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading