अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT; ​इंदौर-पटना एक्‍सप्रेस पटरी से उतरी, 55 से अधिक लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल | New India Timesइंदौर से बिहार, पटना जा रही इंदौर-पटना एक्‍सप्रेस कानपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है,  इस हादसे में 55 से अधिक लोगों के मरने की सूचना मिल रही है  जबकि 100 से अधिक घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा कानपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर पुखरायां के पास रात लगभग 3 बजे हुआ है।.सइस हादसे में ट्रेन के 14 डब्बे पटरी से उतरएगए हैं,  जिनमें4 डिब्‍बे बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त बताए जा रहे हैं।​​इंदौर-पटना एक्‍सप्रेस पटरी से उतरी, 55 से अधिक लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल | New India Timesरेलवे ने इस हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं. पटना – 0612- 2202290, 0612-2202291, 0612-2202292, मुगलसराय- 05412-251258, 05412-254145, हाजीपुर- 06224-272230, झांसी – 05101072, उरई- 051621072, कानपुर – 05121072, पुखरयां- 05113-270239

वहीं रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने सुबह ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि राहत एवं बचाव का काम जारी है,  साथ ही उन्होंने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

उत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता विजय कुमार का कहना है कि डॉक्‍टर और रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अभी ट्रेन के पटरी से उतरने की वजहों के बारे में पता नहीं चला है। उन्‍होंने बताया कि कोच संख्‍या एस-2 बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हुआ है, लिहाजा उसमें यात्रियों के अधिक हताहत होने की आशंका है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading