मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत तामिया के पातालकोट क्षेत्र के भारिया जनजाति समुदाय की बसाहटों के भ्रमण के दौरान ग्राम बातरा में आंगनवाडी केन्द्र और प्राथमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैसवाल, सहायक कलेक्टर सुश्री तनुश्री मीणा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य सत्येन्द्र सिंह मरकाम, क्षेत्र संयोजक रवि कनोजिया, तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तामिया श्री संतोष मांडलिक, अन्य खंड स्तरीय अधिकारी और भारिया समुदाय के ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री पुष्प ने ग्राम बातरा के आंगनवाडी केन्द्र के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी में दर्ज बच्चों और माताओं की संख्या की जानकारी के साथ ही पोषण आहार वितरण की जानकारी प्राप्त की। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र में 15 बच्चे दर्ज हैं। उन्हें पोषण आहार उपलब्ध कराया जाता है। आज जो बच्चे आये थे उन्हें भोजन में रोटी और दाल उपलब्ध कराई गई है तथा बच्चे थोड़ी देर पहले ही आंगनवाड़ी से घर गये हैं। कलेक्टर श्री पुष्प ने प्राथमिक शाला बातरा की जानकारी भी प्राप्त की। प्रधान अध्यापक ने बताया कि इस शाला में 30 छात्र अध्ययनरत है। शाला में 2 शिक्षक हैं। शाला प्रतिदिन प्रात: 10:30 से 4:30 बजे तक संचालित होती है और दोपहर 1:30 बजे मध्यान्ह भोजन में छात्रों को भोजन कराया जाता है।
कलेक्टर श्री पुष्प ने इस दौरान ग्राम पंचायत हर्राकछार के मेट से ग्राम पंचायत के ग्रामों, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाये जा रहे आवासों, रेत, सीमेंट, ईट, लोहा आदि निर्माण सामग्री और हितग्राहियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। मेट ने बताया कि ग्राम पंचायत हर्राकछार के अंतर्गत 4 ग्राम जड़, मादल, बातरा और हर्राकछार शामिल हैं। ग्राम बातरा में 2 परिवार भारिया जनजाति और 15 परिवार गोंड जनजाति के निवास करते हैं। इस क्षेत्र में निर्माण सामग्री की उपलब्धता की कमी है और बाहर से सामग्री लाना पड़ता है। इस पर कलेक्टर श्री पुष्प ने निर्देश दिये कि भारिया जनजाति समुदाय के लोगों को प्रेरित कर ग्राम में ही ईट निर्माण के प्रशिक्षण की व्यवस्था करायें जिससे ग्राम में ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ईट उपलब्ध हो सके। इसी प्रकार रेत की व्यवस्था भी करें।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.