शहर के यातायात प्रबंधन के लिये कलेक्टर एवं एसपी ने ज़िला यातायात समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश | New India Times

पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

शहर के यातायात प्रबंधन के लिये कलेक्टर एवं एसपी ने ज़िला यातायात समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश | New India Times

ग्वालियर शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये कलेक्टर ग्वालियर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश चंदेल की उपस्थिति में आज दिनांक 30.12.2023 को ज़िला यातायात समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध/यातायात) श्री ऋषिकेश मीना,भापुसे ने ग्वालियर शहर में यातायात को और कैसे सुगम व व्यवस्थित किया जा सके इस संबंध में प्रेजेंटेशन दिया। इस अवसर पर उनके द्वारा बताया गया कि ग्वालियर यातायात पुलिस द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु विस्तृत अध्ययन किया गया है और उसमें एक्सपर्ट के सुझावों भी शामिल किये गये है। जिला यातायात समिति की बैठक में प्रेजेंटेशन के माध्यम से यातायात सुधार हेतु शॉर्ट-टर्म, मीडियम-टर्म तथा लॉन्ग-टर्म समाधान व सुझाव दिये गये। बैठक में श्री ऋषिकेश मीना ने कहा कि यातायात व्यवस्था हेतु संबंधित सभी विभागों की सहभागिता आवश्यक है। जिससे शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू व सुगम किया गया सके।

बैठक में कलेक्टर ग्वालियर ने प्रजेंटेशन के पश्चात निर्देश दिए हैं कि रविवार को सभी संबंधित अधिकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से चिन्हित किए गए सभी स्थानों का अवलोकन करेंगे जहां पर यातायात सुधार के लिए कार्य किया जाना है। निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, आरटीओ, स्मार्ट सिटी, पीडब्ल्यूडी, सेतु विकास निगम, एमपीईबी एवं संबंधित क्षेत्र के यातायात प्रभारी भी शामिल रहेंगे। कलेक्टर ग्वालियर श्री अक्षय कुमार सिंह ने बैठक में यह भी कहा कि प्रमुख चौराहों पर यातायात सुगमता से हो, इसके लिये भी नगर निगम के माध्यम से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। वाहनों की पार्किंग के लिए पुख्ता प्रबंध हो। स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा तैयार की गई पार्किंग में लोग अपने वाहन पार्क करें, इसके लिए भी विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। प्रमुख मार्गों पर यातायात अवरूद्ध न हो, इसके लिये भी सार्थक पहल की जाए।

जिला यातायात समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश चंदेल ने कहा कि यातायात प्रबंधन के लिये सभी विभागों का सामूहिक प्रयास आवश्यक है। पुलिस के साथ-साथ नगर निगम एवं निर्माण विभाग भी अपनी-अपनी भूमिका यातायात प्रबंधन में सक्रियता से निभाएँ। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं प्रमुख बाजारों में भी यातायात प्रबंधन के लिये विशेष प्रयास किए जाना जरूरी है।

बैठक में सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती नीतू माथुर, एडीएम श्री टी.एन. सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध/यातायात) श्री ऋषिकेश मीना, अति. पुलिस अधीक्षक (उत्तर) श्री अमृत मीणा सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी, आरटीओ, ईपीडब्ल्यूडी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading