रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिससे यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। यात्री बस उज्जैन से सूरत जा रही थी कि इसी दौरान यह हादसा हो गया। इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 2 युक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना थांदला-पेटलावद के बीच मार्ग में हुई है जहां स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पलटी खा गई। पलटने के बाद बस एक विद्युत् पोल से टकरा गई। हादसे के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए नज़दीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक आगरा मालवा निवासी भी शामिल हैं।
बिजली तार बस के ऊपर नहीं गिरा वरना बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान बिजली तार टूटकर बस के ऊपर नहीं गिरा वरना बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही बस पलटने की वजह भी तलाशी जा रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.