धौलपुर जिला अग्रवाल युवा महासंघ का शपथ ग्रहण समारोह किया गया आयोजित | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर जिला अग्रवाल युवा महासंघ का शपथ ग्रहण समारोह किया गया आयोजित | New India Times

जिला अग्रवाल युवा महासंघ धौलपुर का शपथ ग्रहण समारोह अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जिंदल ने दिलाई नवीन कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण के दौरान युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जिंदल ने कहा की समाज के नकारात्मक पहलू पर ध्यान न देकर सभी युवाओं को सकारात्मक सोच समाज के प्रति रखनी चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष गिरीश गर्ग ने कहा की प्री वेडिंग शूट को समाज से बिलकुल बंद कराना चाहिए यह एक कैंसर जैसी बीमारी की तरह युवाओं में प्रवेश कर चुका है। जिला अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने कहा की हम सबको पहले खुद को सुधारना चाहिए आजकल जिस प्रकार युवाओं में गुटखा खाने धूम्रपान जैसी आदतें बढ़ती जा रही है अग्रवाल युवा महासंघ इनको बदले ये उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी पूर्व अग्रवाल सभा अध्यक्ष मुन्ना लाल मंगल ने कहा की हम सब मानसिक रूप से परेशान है। कोई अपने बच्चों से बच्चे अपने मां बाप से हम मानसिक संतुलन बिठाने में परिवार में सक्ष्म नहीं है हम सबका पहला कर्तव्य है कि सबसे पहले परिवार को संभाले।

जिला अध्यक्ष महिला प्रीति अग्रवाल महामंत्री रजनी गोयल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि नव निर्वाचित पूरी कार्यकारिणी को ढेर सारी शुभकामनाएं। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर प्रखर मंगल ने अपने उद्बोधन में कहा की आज में जो कुछ भी भगवान का आशीर्वाद है पिताजी माता जी के दिए हुए संस्कार से आज इस मंच पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अग्रवाल युवा महासंघ आगामी एक साल के मेरे कार्यकाल में युवाओं में हो रहे भटकाव को हर संभव प्रयास करके दूर करने की कोशिश करेगा। कार्यक्रम में डॉ प्रखर मंगल को ज़िला अध्यक्ष शेंकी गोयल महामंत्री के के बंसल वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रयास अग्रवाल कोषाध्यक्ष उपाध्यक्ष पद पर रवि गोयल दौपुरा वालो दीपक गर्ग पवन गोयल शुभम् गोयल लवकुश गर्ग पंकज मंगल चिंटू बंसल मंत्री पद पर सचिन सिंहल मोनू अग्रवाल सहमंत्री अंकुर मित्तल गुलशन गोयल संगठन मंत्री प्रबल बंसल शारांश अग्रवाल विवेक मित्तल मीडिया प्रभारी रजत अग्रवाल निरीक्षक विकास गोयल आई टी प्रभारी के साथ 18 कार्यकारणी सदस्यों को शपथ दिलाई एव 10 विशेष सलाहकार सदस्य मनोनित किए गए कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी अतिथियों का जिला महामंत्री शेंकी गोयल ने अपने शब्दो में धन्यवाद प्रेषित किया शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश अध्यक्ष गिरीश गर्ग जिला अध्यक्ष मुकेश सिंघल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भारत भूषण अग्रवाल मुन्नालाल मंगल प्रीति अग्रवाल रजनी गोयल पूर्व अध्यक्ष कपिल गर्ग सुनील गर्ग ऋषि मित्तल भगवती प्रसाद मित्तल उत्तम चंद गोयल सहित अन्य कई अग्रवाल समाज सेवी संस्थाओं के अध्यक्ष मंत्री शामिल रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading