यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
बाड़ी शहर में चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। शहर वासी रातों में ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं, उनको हर पल घर में, दुकान में चोरी का भय सताता रहता है। शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि शहर के चारों ओर कैमरे लगे होने के बाद भी चोर उनसे बचते बचाते चोरी को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की लगातार गश्त भी हो रही है फिर भी चोरों के हौसले बुलंद हैं। इसी तरह रात शहर के धनौरा रोड पर एक परचून की थड़ी के ताले तोड़ चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है चोर थड़ी से सामान के साथ 5 से 6 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। मामला धनोरा रोड कुशवाहा बस्ती में शनिवार रात का है। जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के पास धनोरा रोड निवासी दिव्यांग मीनेश पत्नी धर्मपाल रोड निवासी दिव्यांग मीनेश पत्नी धर्मपाल कुशवाहा परिवार का पालन पोषण करने के लिए परचून की थड़ी चलाती है। जिस पर चोरों ने शनिवार रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने थड़ी के ताले तोड़ कर हजारों का परचून का सामान और गल्ले में रखे 5 से 6 हजार रुपए लेकर फरार हो गए।
घटना का पता आज सुबह 8 बजे जब मीनेश थड़ी खोलने के लिए पहुंची तो थड़ी का ताला टूटा हुआ था। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पीड़ित ने महिला ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। वहीं घटना के बाद धनोरा रोड के लोगों में चोरी की घटना को लेकर आक्रोश है लोगों ने प्रशासन से पीड़ित महिला की आर्थिक मदद करने की मांग की है हजारों का सामान और नगदी मिले गायब पीड़ित मीनेश ने बताया कि वह रात को थड़ी को बंद कर घर गई थी जिसके बाद आज सुबह थड़ी खोलने के लिए पहुंची तो देखा की ताला टूटा हुआ है थड़ी में रखा 25 हजार का परचून का सामान और पेटी में रखे 5 से 6 हजार की नगदी गायब थी। गुमट चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम शर्मा का कहना है कि घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली है। चोरी की घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है। मीनेश के पति धर्मपाल कुशवाहा 5 सालों से अस्थमा के मरीज़ है। जिस कारण वह कोई काम नहीं कर पाते हैं। मीनेश के 2 लड़के और दो लड़की है ऐसे में घर की सारी ज़िम्मेदारी उसी पर ही है मीनेश थड़ी में परचून की दुकान चलाकर परिवार का पालन पोषण करती है थड़ी से चोरी के बाद परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.