मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

परासिया पुलिस अनु विभाग के अंतर्गत रावणवाड़ा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डस्टर कार से कछुए की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है उनके पास से दो कछुए भी बरामद किए गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पलटवाड़ा के पास तेंदूखेड़ा तिराहा पर रावनवाडा (शिवपुरी) अंतर्गत पुलिस स्टाफ द्वारा भ्रमण के दौरान देर रात्रि 09 बजे ग्राम एक ग्रे रंग की रिनाल्ड कम्पनी की डस्टर कार क्र.MH03BC3549 को रोका गया था जिसमें ब्लेक फिल्म लगी हुई थी। पुलिस वाहन को देखकर चालक द्वारा तेजी से कार भगाई गई जिसे घेराबंदी कर पकड़ा व चेक किया गया, जिसमें बैठा एक आरोपी श्यामलाल परते निवासी ग्राम मुण्डरई जिला सिवनी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। अन्य दो आरोपी प्रभुदयाल पिता असाढू सरेयाम उम्र 45 साल निवासी ग्राम चनैनी थाना छपारा जिला सिवनी के कब्जे से एक भूरे रंग एवं एक लाल रंग के दोनों थैलों मे तीन-तीन किलो के दो कछुए बरामद किए गए जिनकी कुल कीमत 14000 बताई जा रही है। वही आरोपी चालक उमर फारूख पिता मो. कदीर शाह उम्र 32 साल निवासी छपारा के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ग्रे रंग की रिनाल्ड कम्पनी की डस्टर कार क्र. MH03BC3549 कीमत करीब 5 लाख रू. की जप्त की गई। आरोपीगण प्रभुदयाल सरेयाम, उमर फारूख, फरार आरोपी श्यामलाल परते के विरूद्ध अप.क्र.245/23 धारा 48 (क), 51 वन्य प्राणी संरक्षण अधि. के तहत अपराध धारा सदर का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.