विकसित भारत संकल्प यात्रा को सांसद ने दिल्ली से और बुरहानपुर विधायिका ने भोपाल से वर्चुअल संबोधित कर किया मार्गदर्शन | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

विकसित भारत संकल्प यात्रा को सांसद ने दिल्ली से और बुरहानपुर विधायिका ने भोपाल से वर्चुअल संबोधित कर किया मार्गदर्शन | New India Times

विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर शुक्रवार दोपहर अमरावती रोड स्थित सांसद कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल दिल्ली से तो बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस भोपाल से वर्चुअली रूप से जुड़े। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे ने कहा ये यात्राएं सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकाय क्षेत्रों में भ्रमण करेंगी तथा यात्राओं में शामिल ’गारंटी रथ’ के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी घर-घर पहुंचेगी। पार्टी के सांसद, विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि इनमें शामिल होंगे और इन यात्राओं के माध्यम से गरीबों और जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, निःशुल्क शौचालय, जनधन अकाउंट योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम सुनिधि जैसी तमाम लोक कल्याणकारी योजनाओं का ऑन स्पॉट लाभ दिलाने का काम किया जाएगा।

जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने बताया कि बैठक में नेपानगर विधायक मंजू दादू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को, पूर्व विधायक श्री रामदास शिवहरे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री दिलीप श्रॉफ, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल, जिला महामंत्री डॉ. मनोज माने, यात्रा प्रभारी श्री ईश्वर चौहान, श्री गोकुल प्रजापति, श्री गजेन्द्र पाटिल सहित अन्य पार्टी नेता, कार्यकर्ता मौजूद थे।

हितग्राहियों को मिलेंगा लाभ

सांसद कार्यालय पर आयोजित बैठक को दिल्ली से वर्चुअली रूप से संबोधित करते हुए सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा- हमारी विकसित भारत संकल्प यात्रा कल से शुरू हो रही है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। आमजन को भारत सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जिन लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है वह इस यात्रा के माध्यम से लाभ उठा सकेंगे। यह कार्यक्रम 40 दिन का है। हर विधानसभा में यात्रा एक दिन में दो पंचायतों में रहेगी। सांसद श्री पाटिल ने कहा-आपके पास रूट चार्ट आ गया होगा। जिसको जो ज़िम्मेदारी दी गई है उसे गंभीरता से पूरा करना है। मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करना है ताकि हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिल सके।

लोगों की अपेक्षाएं पूरी करना है

भोपाल से वर्चुअली तरीके से जुड़ी बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा- पहले तो मैं सांसद को संसदीय क्षेत्र की 7 विधानसभा सीटें जीतने पर बधाई देती हूं। उन्होंने कहा- जितने मार्जिन से बुरहानपुर, नेपानगर में जीते उसी तरह लोकसभा में भी जीत दर्ज कराना है। अभी विधानसभा सत्र आ गया है इसलिए मैं वहां नहीं हुं लेकिन मैं खुद पूरे समय कार्यकर्ताओं के बीच रहूंगी। जनता ने जो अपार समर्थन दिया है हमें उसका आभार जताना है। यात्रा को पूरी करना है। हमारी अपनी यात्रा है। हेल्थ चेकअप पर फोकस रखना चाहिए। लोगों की अपेक्षाएं पूरी करना है। यात्रा का मक़सद है कि जिन्हें मकान नहीं मिले, आयुष्मान कार्ड, रसोई गैस नहीं मिले उनके मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करना है। इस दौरान अन्य विषय भी आएंगे, लेकिन हमें यात्रा पर फोकस अधिक रखना है। लोगों के अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराना है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान उन लोगों को ही सम्मान मिले जिन्होंने पार्टी के लिए काम किया है। बैठक को नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, यात्रा प्रभारी श्री ईश्वर चौहान ने संबोधित किया। आभार जिला महामंत्री डॉ. मनोज माने ने माना।

16 दिसंबर से शुरू होगी यात्रा, सभी एकजुटता से पूरी कराएं

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधव ने यात्रा की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा- विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसंबर से 26 जनवरी 2024 तक निकाली जाएगी। केन्द्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। भारतीय जनता पार्टी इसमें सक्रिय सहभागिता करेगी। यह यात्रा जिले की नेपानगर और बुरहानपुर विधानसभा में 16 दिसम्बर से 26 जनवरी तक आयोजित होगी। यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गई। उन्होंने जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षों, मंडल प्रभारी, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, नगर पालिक निगम की महापौर, पार्षद गणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी में जुटने का आह्वान किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading