विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी के संबंध में बैठक की गई आयोजित | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी के संबंध में बैठक की गई आयोजित | New India Times

जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में 26 जनवरी, 2024 तक प्रति दिवस दो ग्राम पंचायतों में आई.ई.सी. वेन के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा।

यात्रा के दौरान पात्र हितग्राहियों को भी लाभान्वित किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में कृषि अनुभाग झाबुआ एवं थांदला स्तर के समस्त मैदानी अमले की बैठक का आयोजन किया गया। अनुभाग थांदला में बैठक के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला तरूण जैन द्वारा उपस्थित अमले को कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा एवं अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर सफल क्रियान्वयन करने के साथ विभागीय योजनाओं से लाभान्वित होने वाले किसानों की सफलता की कहानी हेतु किसानों के चयन करने के निर्देश प्रदत्त किए गए।

उप संचालक कृषि श्री एन.एस. रावत द्वारा अनुभाग थांदला में विकासखण्ड थांदला, पेटलावद, मेघनगर एवं अनुभाग झाबुआ में विकासखण्ड झाबुआ, रामा, राणापुर के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं समस्त मैदानी अमले को नियमित रूप से उपस्थित होकर विकासखण्डवार निर्धारित रूट चार्ट अनुसार कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा एवं विभाग के माध्यम से की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

जिसके अंतर्गत
●प्रदर्शनी का आयोजनः- कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार सामग्री लीफलेट/पम्पलेट,
ब्रोसर इत्यादि का वितरण, कृषि आदान उत्पाद, प्राकृतिक/जैविक उत्पाद एवं कृषि यंत्र।
● ड्रोन का प्रदर्शनः- यात्रा के दौरान कार्यक्रम स्थल के नज़दीक गेहूं फसल के कम से कम 5 कृषकों का चयन कर सूची भेजने।
● मृदा स्वास्थ्य कार्ड :- विकासखण्ड में आयोजित होने वाली संकल्प यात्रा के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत 5-5 मृदा नमूना एकत्रीकरण करने एवं विश्लेषित मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण कराए जाने।
● मेरी कहानी मेरी जुबानी प्रगतिशील/विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किसानों की सफलता की कहानी अंतर्गत अधिकतम एक मिनट की वीडियो लिए जाने के निर्देश दिये गये।

अनुभाग झाबुआ में श्री जी.एस. त्रिवेदी, परियोजना संचालक आत्मा द्वारा बैठक के दौरान उपस्थित मैदानी अमले को कार्यक्रम के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का आपस में समन्वय स्थापित कर एकरूपता के साथ आयोजित करने के साथ ही उपस्थित किसानों को प्रदर्शनी के माध्यम से तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में अनुविभागीय कृषि अधिकारी एल.एस.चारेल, सहायक संचालक कृषि एच.एस. चौहान, एस एस. मौर्य, एम.एस.धार्वे उप परियोजना संचालक आत्मा एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधी रूपाल शुक्ला, संदीप मारू तथा इफको प्रतिनिधी बिरले इत्यादि उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading