रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा शुक्रवार को सायं 04:00 बजे, विकसित भारत संकल्प यात्रा” के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग ली गई। वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री द्वारा सभी जिलों को 16 दिसम्बर से प्रारंभ हो रही “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही सभी जिलों के जन-प्रतिनिधियों से यात्रा के सम्बन्ध में की गई तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है की भारत सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन राज्य सरकार की सहभागिता से किया जा रहा है। जिलों को आवंटित आईईसी वेन प्रतिदिन 2 ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेंगी। एक वेन के माध्यम से प्रति सप्ताह कम से कम 14 कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे एवं प्रति पंचायत एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिले में कुल 8 आई.ई.सी. वेने जिसमे 3 शहरी क्षेत्रो में एवं 5 ग्रामीण क्षेत्रो में भ्रमण करेंगी। जिला स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नोडल अधिकारी रहेंगे।
आई.ई.सी. वेन के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर सर्वप्रथम वेन का स्वागत किया जाएगा, इसके पश्चात् प्रधानमंत्री का सन्देश सुना कर, संकल्प-विडियों विकसित भारत का प्रदर्शन फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा एवं मेरी कहानी मेरी जुबानी-लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियों उल्लेख अनुभव, साझा करने के माध्यम से शासकीय योजनाओं का प्रसार-प्रसार किया जाएगा।
कार्यक्रम स्थल पर अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें सामान्य जाँच सुविधा उपलब्ध होगी, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हितग्राहियों के आवेदन भी कार्यक्रम स्थल पर लिए जाएगे, ऐसे किसान, पशुपालक, मछुआरे जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, उनके आवेदन लेने की कार्यवाही की जाएगी, आधार कार्ड में जानकारी Updation के लिए भी शिविर इस कार्यक्रम के दौरान लगाए जा सकते है। इस दौरान जिले से कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठोर, संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.