सैय्यदा सबिहका आब्दी “डाक्टर आॅफ फिलॉसफी” उपाधि से नवाज़ी गईं | New India Times

अरशद आब्दी, झांसी ( यूपी ), NIT; ​सैय्यदा सबिहका आब्दी “डाक्टर आॅफ फिलॉसफी” उपाधि से नवाज़ी गईं | New India Timesश्रीमती सैय्यदा सबिहका आब्दी पुत्री सैय्यद शहनशाह हैदर आब्दी को अवध प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवां (म.प्र.) ने “डाॅक्टर ओफ फिलॉसफी” उपाधि से विभूषित किया है।​सैय्यदा सबिहका आब्दी “डाक्टर आॅफ फिलॉसफी” उपाधि से नवाज़ी गईं | New India Timesश्रीमती सैय्यदा सबिहका आब्दी ने जीव विज्ञान में “परिवर्तनशील पर्यावरण और मछली संस्कृति के सम्बंध में प्लैंकटन का आंकलन” विषय पर शोध प्रस्तुत किया है। आपने यह शोध गोपडबानस तहसील ज़िला सीधी (म.प्र.) के बमराह बांध पर, डाक्टर बी.पी. मिश्रा सेवा निवृत्त प्राचार्य बोदाबाग़ रीवा और सहनिर्देशक – डा.ए.के. तिवारी प्राध्यापक संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी (म.प्र.) के मार्ग दर्शन में पूरा किया। ज्ञातव्य हो कि श्रीमती सबिहका आब्दी प्रारम्भ से ही होनहार रही हैं और हर कक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होती रही हैं। आपने बी.एस.सी. में कालेज में टॉप किया था। आब्दी परिवार झांसी की यह पहली कन्या है, जिसने डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। आब्दी परिवार और शिया मुस्लिम समाज में हर्ष की लहर दौड गई है, उन्हें अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व है।

सैय्यद शहनशाह हैदर आब्दी,

समाजवादी चिंतक, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य,  स्टील मेटल और इंजिनियरिंग वर्कर्स फेडरेशन आफ इंडिया मो:09415943454.

  • Kind regards,

S.S.HAIDER ABIDI, 

Additional Engineer (TFE BHEL-JHANSI (U.P.)-284120. Mb.No.+91-8004947921


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading