अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:
जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल द्वारा गोवंश संरक्षण, नव निर्मित मॉडल उचित दर की दुकानों, आयुष्मान गोल्डेन कार्ड, धान खरीद, भारत संकल्प यात्रा के प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को सभी निराश्रित गोवंश का ईयर टैगिंग कराने का निर्देश दिया। सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निराश्रित पशुओं को गोशाला में संरक्षित करें तथा उनके खाने के लिए पर्याप्त चारा, भूसा आदि का व्यवस्था करें। ठंड को देखते हुए गोशाला में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए तिरपाल व जूट के बोरे की व्यवस्था करें। सभी गौशालाओं पर स्टाक रजिस्टर अवश्य उपलब्ध रहे।
जिलाधिकारी ने सभी विकास खंडों में बन रहे मॉडल उचित दर की दुकानों का जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। चिन्हित ग्राम पंचायतों में बन रहे मिनी स्टेडियम के कार्य को भी जल्द ही पूर्ण करें तथा खेल मैदान को समतल कर उसको क्रियाशील करायें। जिन परिषदीय स्कूलों में बाउण्ड्रीवाल नहीं है उन चिन्हित स्कूलों पर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य पूर्ण करायें।
जिलाधिकारी ने डी0सी0एनआरएलएम को मछली पालन के लिए मछली पालन का कार्य करने वाले लोगों का नया ग्रुप बनाकर उसमें उत्पादक ग्रुप तैयार कर लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने का निर्देश दिया। प्रदेश सरकार विद्युत सखी के कार्यों पर बहुत जोर है मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट पास एक्टिव विद्युत सखी को विद्युत बिलों को निकालने व जमा करनें का प्रशिक्षण दिलायें। जिलाधिकारी ने लाभार्थियों का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड पंचायत सहायक के माध्यम से डोर टू डोर विजिट कर आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करें। सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन ग्राम पंचायतों में उचित दर की दुकानें रिक्त हैं वहां पर सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर कोटा आवंटित करायें। धान खरीद की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम चल रहा है रोस्टर के अनुसार विकास खंडों के अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों में लाभार्थियों के चयन एवं पूर्व में लाभ पा रहे लाभार्थियों की उपस्थिति अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थलों पर रहे।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, परियोजना निदेशक नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डी0सी0 मनरेगा रविशंकर पाण्डेय, डी0सी0एनआरएलएम योगेन्द्र लाल भारती, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 जीवनलाल, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी गोरखनाथ त्रिपाठी, समस्त खंड विकास अधिकारी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.