16 लाख सदस्य बनाएगा भारतीय किसान संघ, मालवा प्रांत इन्दौर में हुई मालवा प्रांत की बड़ी बैठक | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

16 लाख सदस्य बनाएगा भारतीय किसान संघ, मालवा प्रांत इन्दौर में हुई मालवा प्रांत की बड़ी बैठक | New India Times

भारतीय किसान संघ प्रत्येक तीन वर्ष में किसानों एवं किसान वर्ग से जुड़े सभी व्यस्क सदस्यों की सदस्यता करेगा जो मात्र 10 रु की रसीद होगी सभी तहसीलों में जिला प्रभारी, तहसील प्रभारी बनाए हैं, 10-10 गांव में एक मंडल रचना की है वहां 2 -2 संयोजक बनाए हैं उनको उन गांवों की जवाबदारी दी गई है, जो उन गांवों की सदस्यता करेंगे।

16 लाख सदस्य बनाएगा भारतीय किसान संघ, मालवा प्रांत इन्दौर में हुई मालवा प्रांत की बड़ी बैठक | New India Times

उद्घाटन सत्र में क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी ने कहा की आज हम मंगलमूर्ति खजराना गणेश जी के सानिध्य में बैठे हैं। आज पहली रसीद भगवान गणेश को अर्पित कर गणेश जी को सदस्य बनाएंगे। हमारा सदस्यता अभियान 15 दिसम्बर से शुरू होगा सभी तहसीलें एक साथ अपने अपने क्षेत्र के धार्मिक स्थलों से सदस्यता की शुरुआत करें। इस बार सभी जिलों को लखपति बनना है। मतलब एक लाख सदस्य बनाना है किसानों सहित क्षेत्र के चर्चित लोगों को भी सदस्य बनाना है 25 दिसम्बर तक पहला चरण पूरा करना है, अखिल भारतीय कार्यकारणी सदस्य बिट्ठल भाई दुधात्रा ने कहा कि प्रत्येक नगर में विशिष्ट व्यक्तियों को सदस्य बनाना, महिलाओं की ग्राम समिति, तहसील समिति भी बनाना है हमारा लक्ष्य 16 लाख से अधिक बढ़ाना है यह काम हमें तीन दिन में पूरा करना है, प्रदेश अध्यक्ष कमल सिंह आंजना ने कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए कहा कि अगर हमें 2700 रु कुन्टल गेहूं बेचना है तो हमें 16 लाख का लक्ष्य पार करना ही है।

16 लाख सदस्य बनाएगा भारतीय किसान संघ, मालवा प्रांत इन्दौर में हुई मालवा प्रांत की बड़ी बैठक | New India Times

समापन सत्र में अखिल भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष रामभरोसे बासोतिया ने कहा कि मालवा प्रांत देश में सबसे ज्यादा सदस्यता करने वाला प्रांत बने इसलिए 15 दिन सारे काम छोड़ कर सदस्यता में लगना है ओर देश में नम्बर वन आना है। इस बार 16 लाख सदस्य बनाना है। संगठन मंत्री अतुल माहेश्वरी ने कहा कि हमारा लक्ष्य लगभग पांच हजार चारसो ग्राम पंचायतों के 12000 गांवों तक पहूचने का है।
सभी कार्यकर्ता 15 दिन का समय निकाल कर हमें लक्ष्य को पार करना है यह मेरा विश्वास है। प्रांत अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्या ने कहा कि सदस्यता के बाद रोज़ शाम को जिला प्रभारी, तहसील प्रभारी जानकारी जरूर लें। समापन के बाद रैली के साथ ढोल ढमाके से खजराना गणेश मंदिर जाकर दर्शन किए पहली रसीद भगवान गणेश जी को सदस्य बनाकर अर्पित की यह रहे धार जिले से किसान संघ के 28 कार्यकर्ता गए थे, महेश ठाकुर, मोहन पाटीदार, हरीश पटेल, लक्ष्मण सिंह ठाकुर, यशवंत मुकाती, रवि जाट, राधेश्याम, वासुदेव, मनोहर आदि कार्यकर्ता इस बैठक में गए थे।

बैठक में मालवा प्रांत के 18 ज़िलों एवं तहसीलों से कार्यकर्ता पहुंचे थे। कार्यक्रम पाटीदार धर्मशाला खजराना में सुबह 11 बजे शुरू हुआ जिसमें प्रान्त, सम्भाग जिले कार्यकारिणी एवं तहसील के लगभग 500 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सर्वप्रथम भारत माता एवं भगवान बलराम का पूजन किया। अखिल भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष रामभरोसे बासोतिया, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य बिट्ठल भाई दुधात्रा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चोधरी, प्रदेश अध्यक्ष कमल सिंह आंजना, प्रदेश महिला संयोजिका गिरजा देवी ठाकुर प्रांत संगठन मंत्री अतुल माहेश्वरी, प्रांत अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्या ने भारत माता, क्रषि देवता भगवान बलराम जी का पूजन एवं ध्वज लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की संचालन प्रांत महामंत्री रमेश दांगी ने किया।

खुब लगे नारे
अबकी बार।
16 लाख पार।
कोन हमारे सुख दाता।
धरती गंगा गो माता।
किसान तु रहेगा मौन।
तो तेरी सुनेगा कौन।
जब तक दुःखी किसान रहेगा।
धरती पर तुफान रहेगा।
यह जानकारी जिला प्रचार प्रमुख अमोल पाटीदार द्वारा दी गई।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading