मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
स्वास्थ्य विभाग की प्रफुल्ल तिवारी ने बताया कि म.प्र. राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के निर्देश पर ज़िला कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सिसोदिया के मार्ग दर्शन में गुरु गोविन्द सिंह डेंटल कॉलेज बुरहानपुर में 1 दिसमबर 2023 से 15 दिसम्बर 2023 तक आयोजित होने वाले पाक्षिक कार्यक्रमों के अंतर्गत वृहद स्तर पर महाविद्यालय के शिक्षणरत विद्यार्थियों को एड्स से सम्बंधित फिल्म व् कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक भी छात्र एवं छात्राओं द्वारा किया गया, जिसमें बहुत सुंदर सन्देश दिया गया। 08/12/23 के कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर के सचिव एवं जिला न्यायाधीश माननीय श्री आशुतोष शुक्ल, नोडल अधिकारी डॉ आशुतोष जोशी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जयदेव माणिक, वरिष्ठ समाज सेवी महेंद्र जैन, स्वास्थ्य विभाग की एड्स काउंसलर श्रीमती कविता तिवारी, राजू पवार, प्रफुल तिवारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िला न्यायधीश श्री आशुतोष शुक्ल ने कहा कि एड्स एक गंभीर विषय है। इसकी जानकारी युवा वर्ग को होना आवश्यक है। इसीलिए जिले में स्वास्थ्य विभाग एड्स जैसे गंभीर विषय पर जो जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर जनमानस को जागरूक कर रहा है, वो सराहनीय क़दम है। अपने संबोधन में एड्स नोडल अधिकारी डॉ आशुतोष जोशी ने कहा की जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के आईसीटीसी केंद्र पर 2006 से लेकर वर्तमान तक 1551 संक्रमितो में से 1230 संक्रमित व्यक्ति 20 से 40 वर्ष के आयु के युवा वर्ग का पाना अति गंभीर चिंतनीय प्रश्न है और इसी लिए युवा वर्ग को इस परिपेक्ष में जानकारी देकर जागरुक करने का कार्य विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से किया जा रहा है। कार्यक्रम में पीएलवी महेंद्र जैन ने कहा कि एड्स जैसी बीमारी से बचने का एक मात्र रास्ता जागरूकता है। जीवन बहुत छोटा है और इस छोटे से जीवन में व्यक्ति जागरूक ना रहकर गलत कदम उठाता है तो एसी बीमारियों का सामना करना पड़ता है। तो आइये हम भी जागरूक रहें और दुसरों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर काउंसलर राजू पवार, कविता तिवारी ने सारगर्भित उदबोधन में एड्स के बारे में जानकारी देकर अवगत कराया। इस अवसर पर डेंटल कोलेज की प्राचार्या उन्नति पितले, आदरणीय गुरुजन एवं अध्यनरत छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.