पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल, भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरों एवं नकबजनों की घटनाओं पर रोकथाम एवं आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना बहोड़ापुर पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना बहोड़ापुर क्षेत्रांतर्गत बरा रोड पार्क के पास एक व्यक्ति चोरी की अपाचे मोटर साइकिल लिए बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है जो कि पैर से लगड़ा है तथा वह चोरी की मोटर साइकिल को खरीदने व बेचने का काम करता है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर से अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर-मध्य श्री अखिलेश रैनवाल द्वारा थाना बहोड़ापुर पुलिस को उक्त सूचना की तस्दीक कर चोरी की मोटर साइकिल बेचने में लिप्त उक्त बदमाश को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी ग्वालियर श्रीमती शुभा श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरी0 जितेन्द्र सिंह तोमर ने थाना बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान बरा रोड पार्क के पास कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को मौके पर मुखबिर के बताये हुलिया का एक व्यक्ति सफेद रंग की अपाचे मोटर साइकिल लिए खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर मोटर साइकिल स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम भग्गू का पुरा थाना गोहद जिला भिंड हाल इस्लामपुरा गोहद भिंड का होना बताया। उसके पास मौजूद अपाचे मोटर साइकिल एमपी06-एमएस-8020 के संबंध में पूछताछ करने पर उसने पहले तो पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन गहनता से पूछताछ करने पर उसने उक्त अपाचे मोटर साइकिल पिछले माह बालाजी मंदिर गरगज कालोनी से चोरी करना बताया, जिसका थाना बहोड़ापुर में अप0क्र0 1045/23 धारा 379 भादवि का प्रकरण दर्ज है।
पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो उसके द्वारा पिछले 1-2 माह में बहोडापुर क्षेत्र एवं शहर के अन्य स्थानों से मोटरसाइल चोरी कर उन्हे ग्राहक तलाश कर सस्ते दामों पर बैचना बताया। आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा बहोड़ापुर में सागरताल शिववाटिका एवं बड़े पार्क आनंद नगर से मोटर साइकिल चोरी की गई थी, जिनमे से डोंगरपुर शिंदे की छावनी निवासी व्यक्ति को एक मोटर साइकिल एवं एक मोटर साइकिल गोहद के रहने वाले व्यक्ति को 5000-5000 रुपये मे बैचना बताया। उसने बताया कि उक्त दोनों व्यक्ति ट्रांस्पोर्ट नगर पार्किंग क्रमांक 1 में मौजूद हैं एवं अपाचे मोटर साइकिल बैचने के लिए उन्हे ही दिखाने वाला था। बाद आरोपी के कब्जे से मिली अपाचे मोटरसाइकल के चैसिस क्रमांक एवं इंजन क्रमांक की जांच की गई तो उक्त मोटरसाइकिल थाना बहोड़ापुर के अपराध क्रमांक 1045/23 में चोरी होने से मौके पर विधिवत जप्त किया गया।
पुलिस टीम आरोपी को लेकर पार्किंग क्रमांक 1 टीपी नगर पहुंची, जहां पकड़े गये आरोपी द्वारा दूर खड़े होकर चोरी की मोटर साइकिल खरीदने वालों के संबंध में बताया जो कि मोटर साइकिलों पर बैठे हुए थे। पुलिस द्वारा दोनों को घेरकर पकड़ा एंव आरोपी से चोरी की मोटर साइकिल खरीदने के संबंध में पूछताछ की गई तो उन दोनों के द्वारा उनके पास मौजूद दोनों मोटर साइकिल पकड़े गये आरोपी से खरीदना बताया। उक्त दोनों मोटर साइकिल की तस्दीक की गई तो वह थाना बहोड़ापुर के अपराध क्रमांक 1114/23 धारा 379 भादवि एवं अपराध क्रमांक 1091/23 धारा 379 भादवि का मशरुका होना पाया गया, जिन्हे विधिवत जप्त किया गया।
चोरी की मोटर साइकिल खरीदने वाले उक्त दोनों आरोपियों को धारा 41 का नोटिस तामिल कराकर रुखस्त किया गया। उसके बाद पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर शंकरपुर में बंद पडे़ क्रेशर के सामने बनी एक कुठरिया के अंदर से बैचने के लिए छुपाई गई 09 मोटर साइकिलों व 01 एक्टिवा को बरामद किया गया, जो कि उसके द्वारा थाना क्षेत्र व शहर के विभिन्न भागों से चोरी की गई थी। इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा आरोपी व खरीदने वालों के कब्जे से कुल 12 मोटर साइकिलों एवं 01 एक्टिवा को विधिवत जप्त किया गया। थाना बहोड़ापुर पुलिस द्वारा पकड़े गये विकलांग शातिर चोर को अप0क्र0 1045/23 धारा 379 भादवि इजाफा 411,413 भादवि में विधिवत गिरफ्तार किया जाकर चोरी की अन्य घटनाओं पर उसके साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जप्त मशरूकाः- 12 मोटर साइकिल एवं 01 एक्टिवा कुल कीमती लगभग 3,20,000/- रूपये
सराहनीय भूमिकाः- उक्त चोर को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरी0 जितेन्द्र तोमर, उनि नितिन छिल्लर, सउनि. संजय शर्मा, प्र0आर0 जल सिंह सिकरवार, जितेन्द्र सिहं तोमर, लोकेन्द्र चौहान, धर्मेन्द्र तोमर, जसविंदर सिंह, चन्द्रवीर गुर्जर, कौशलेश शर्मा, आर. रुस्तम सिंह, विष्णु जादौन की भूमिका रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.