मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
जनता का आभार जताने निकले क्षेत्रीय विधायक सुनील उइके ने तामिया क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपने वोट करके नेता नहीं बल्कि अपना बेटा, भाई चुना है। आपके स्नेह और आत्मीयता से पूरा जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार बन चुका है। अब आपके सुख दुःख मेरे सुख दुःख हैं।
बेहद भावनात्मक लहजे में किया गया उनका संबोधन एक तरह से अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अभी से की जा रही कैम्पेनिंग जैसे लगा। तामिया में ललीता देवी मंदिर से मुख्य बाजार क्षेत्र होते हुए उनका काफ़िला पंचायत भवन तक पहुँचा। पंचायत भवन पहुँचने पर निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ कई नामचीन कांग्रेसियों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। इसके बाद क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के लिए दूसरी बार विधायक बने सुनील उइके ने मुख्य बाजार मार्ग के दुकानदारों, आम जनता के बीच पहुँच कर हरेक नागरिक का आभार जताया।
इस दौरान कार्यकर्ता उन्हें सभी से मिलवा रहे थे।
तामिया में नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझे नेता या विधायक नहीं बल्कि बतौर अपना भाई-बेटा और दोस्त के रूप में चुना है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मैं इस कसौटी पर खरा उतरकर आप सबकी मदद के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा। सोलहवीं विधानसभा के लिए दूसरी बार विधानसभा सदस्य बनने के बाद सुनील उइके ने आज फिर जनता के सामने जनता की सेवा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा प्रदेश भर में छिंदवाड़ा की जनता ने कांग्रेस और कमलनाथ पर विश्वास जताया है तो भरोसा रखिए कांग्रेस और कमलनाथ जी के नेतृत्व में छिंदवाड़ा पांढुर्ना के विकास के लिए कांग्रेस संगठन पूरे दम खम के साथ संवैधानिक तरीके से क्षेत्र का विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.