स्कूल में नहीं मिल रहा मध्यान भोजन, घरों से ला रहे हैं विद्यार्थी खाना, BRC ने कहा भोजन होगा स्कूल में प्रारंभ | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

स्कूल में नहीं मिल रहा मध्यान भोजन, घरों से ला रहे हैं विद्यार्थी खाना, BRC ने कहा भोजन होगा स्कूल में प्रारंभ | New India Times

जुन्नारदेव जनपद शिक्षा केंद्र के प्राथमिक शाला जगमोहन दास में बच्चों को मध्यान भोजन नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण बच्चे अपने घर से ही पका हुआ भोजन टिफिन लाकर स्कूल में खा रहे हैं और शिक्षा ग्रहण करते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी पर मौका स्थल पर जाकर देखा और जानकारी की सत्यता को परखा जिसमें इस संदर्भ में खुलासा हुआ यहां पदस्थ शिक्षिका ने बताया कि बीते 7 नवंबर से मध्यान्ह भोजन नहीं वितरण हो रहा है। जिसके चलते बच्चे घर से पका हुआ भोजन ला रहे है। अब बच्चों को शासन के द्वारा दिया जाने वाला मध्य भोजन ही नहीं मिलेगा तो बच्चे स्कूल कैसे आएंगे।

लापरवाही की बेइंतहा

जनपद शिक्षा केंद्र के स्कूल में जनशिक्षक बकायदा निरीक्षण करते हैं लेकिन इसके बाद भी एक महीने बीत जाने पर अधिकारी को सूचना नहीं दी गई। इस मामले में अधिकारी अनभिज्ञ हैं। क्या सरकारी स्कूलों में निरीक्षण की रिपोर्ट भरकर औपचारिक पूर्ण की जाती है। ओर वास्तविकता कुछ और बयां करती है। इसमें सवाल उठता है। शहरी क्षेत्र में लापरवाही का आलम बरकरार है तो गांव के हालातों का अंदाजा लगाया जा सकता है। मिड-डे मील सप्लाई करने वाले समूह के द्वारा बताया गया कि उक्त स्कूल में बच्चों की संख्या कम होने से खाना देना संभव नहीं क्योंकि शासन से महीने भर में आठ किलो अनाज मिलता है।

आपके द्वारा जानकारी मिली है शीघ्र ही बच्चों के लिए मिड डे मील की व्यवस्था बनाई जाएगी: अरविंद डेहरिया, बीआरसी, जनपद शिक्षा केन्द्र जुन्नारदेव


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading