रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा बुधवार को राणापुर विकासखंड के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मोरडूंडिया एवं कन्या शिक्षा परिसर राणापुर के छात्रवास का आकस्मिक निरीक्षण किया। सुश्री हुड्डा ने सर्वप्रथम ईएमआरएस मोरडूंडिया में सीधे कक्षाओं में पहुंचकर शिक्षकों के द्वारा पढ़ाए जा रहे पाठ का निरीक्षण किया एवं छात्रों से पढ़ाई को लेकर प्रश्न किए। कक्षा 8 वीं में शिक्षक द्वारा संस्कृत विषय पढ़ाया जा रहा था जहां कलेक्टर द्वारा पढ़ाए जा रहे पाठ का अर्थ छात्रों से पूछा साथ ही क्लास टीचर को निर्देशित किया कि सभी छात्र अपनी पुस्तक कक्षा में लेकर आएं यह सुनिश्चित करें।
कलेक्टर द्वारा विशेष रूप से बोर्ड की कक्षा 10 वीं तथा 12 वीं की कक्षा में पहुंचकर छात्रों से संवाद किया गया। उन्होंने छात्रों से अभी तक पढ़ाए गए पाठ की जानकारी ली तथा पूर्ण हो चुके पाठ से संबंधित छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछे जिसके जवाब छात्रों द्वारा भी दिए गए। कलेक्टर द्वारा छात्रों से कहा गया कि आप पूर्ण हो चुके पाठ का लगातार रिवीजन करें जिससे परीक्षा के अंतिम समय में याद करने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होगी, आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें आपके द्वारा स्कूल में पढ़ाई को लेकर की गई मेहनत आपके भविष्य में अवश्य काम आएगी।
कलेक्टर द्वारा कक्षा 12 वीं के कला, जीवविज्ञान एवं गणित संकाय की कक्षा में पहुंचकर छात्र-छात्राओं से संवाद किया। कला संकाय के छात्रों को पढ़ाए जा रहे भूगोल विषय से संबंधित प्रश्न किए एवं उनके संबंध में परिचर्चा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने छात्रों से 12 वीं के बाद पढ़ाई को लेकर भविष्य की योजना के बारे में भी पूछा एवं कहा कि आप सभी किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, इस हेतु अपना लक्ष्य अभी से निर्धारित करें।
इसके पश्चात कलेक्टर द्वारा कन्या शिक्षा परिसर राणापुर के छात्रावास का निरीक्षण किया गया जहां निवासरत छात्राओं से चर्चा की तथा उनसे छात्रावास में उपलब्ध असुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर द्वारा छात्रवास अधीक्षिका को भोजन की गुणवत्ता एवं छात्रवास की साफ- सफाई को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के समय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा उपस्थिति रहीं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.