अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:
उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय द्वारा मथुरा के पूर्व विधायक पंडित राजकुमार रावत को प्रदेश कमेटी का उपाध्यक्ष बनाए जाने तथा मुकेश धनगर को प्रदेश महासचिव बनाए जाने एवं उनके प्रथम बार मथुरा आगमन पर स्थानीय होटल में, जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
पत्रकार वार्ता से पूर्व सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ मथुरा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में फरह टोल प्लाजा पर दोनों का भव्य स्वागत किया गया। वरिष्ठ नेता एंव पूर्व सांसद प्रत्याशी महेश पाठक ने पत्रकारों की बात का जवाब देते हुए कहा की तीन राज्यों में कांग्रेस की हार से कांग्रेसियों को हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने केवल 9 साल राज्य किया कांग्रेस 65 साल सत्ता में रही हमें सत्ता की भूख नहीं है, स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई से लेकर आज तक कांग्रेस संघर्ष करती रही है और आगे भी आम जनता के लिए संघर्ष करती रहेगी।
पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि तीन राज्यों के परिणाम से साबित हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी कभी भी ईमानदारी से चुनाव नहीं लड़ सकती है जिस प्रकार से चुनाव परिणाम आए हैं,
उससे साबित होता है कि भारतीय जनता पार्टी किसी को भी चुनाव नहीं जीतने देना चाहती है, क्योंकि सारे एग्जिट पोल बार-बार बता रहे थे कांग्रेस कम से कम दो राज्यों में चुनाव निश्चित ही जीतेगी किंतु परिणाम एकदम से बदल गए इससे साबित होता है कि यह सब भाजपा की देन है, और बेईमानी से चुनाव जीता है।
पूर्व विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष राजकुमार रावत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सोनिया गांधी हमारे नेता राहुल गांधी प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने विश्वास के साथ दी है मैं उस पर खरा उतरूंगा और प्रदेश संगठन को मजबूत बनाने तथा प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाने के लिए अपना संपूर्ण दाव पर लगा दूंगा, नव नियुक्त प्रदेश महासचिव मुकेश धनगर ने कहा कि मुझ जैसे जमीन के गरीब परिवार के व्यक्ति को हमारे नेता राहुल गांधी प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने विश्वास रखते हुए जिम्मेदारी दी है तो मैं आप लोगों के माध्यम से यह बता देना चाहता हूं कि कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए मैं जी जान लगा दूंगा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में युवाओं को साथ जोड़ने की मुहिम चलाऊंगा।
जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने सभी पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि आज गौरव का विषय है हमारी मथुरा जनपद के दो बहुत ही जुझारू कर्मठ और कांग्रेस के ही परिवार के लोगों को अहम जिम्मेदारियां सौंप कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष बनाया जाना और महासचिव बनाया जाना गर्व की बात है।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विनोद चतुर्वेदी ने सभी पत्रकार बंधुओ का धन्यवाद किया।
पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से ष प्रवीण ठाकुर, गिरधारी लाल पाठक, आबिद हुसैन, यूनिस गजी, मुस्लिम कुरैशी, मदन माेहन शर्मा आदि कॉग्रेसी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.