भाजपा विधायकों को बुलाया गया भोपाल, आज होगी विधायक दल की बैठक, CM के नाम पर लगेगी मुहर | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

भाजपा विधायकों को बुलाया गया भोपाल, आज होगी विधायक दल की बैठक, CM के नाम पर लगेगी मुहर | New India Times

बीजेपी ने जीत के बाद विधायकों को राजधानी भोपाल बुलाया है। पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में विधायक दल की मीटिंग होगी। कल देर रात बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें जीतने वाले तीनों राज्यों में पर्यवेक्षक भेजने पर फैसला हुआ है। पर्यवेक्षक बैठक कर मुख्यमंत्री के नाम को फाइनल करेंगे।

एमपी में कांग्रेस के इन दिग्गजों की हुई
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, लक्ष्मण सिंह, प्रियव्रत सिंह, जीतू पटवारी, हुकुम सिंह कराड़ा, सुखदेव पांसे, पीसी शर्मा, लाखन सिंह यादव, केपी सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, विजयलक्ष्मी साधौ और तरुण भनोट।

वर्ष 2013 के बाद इस बार सबसे ज्यादा महिला विधायक सदन में पहुंची

इस बार सदन में 26 महिला विधायक पहुंची

बीजेपी की तरफ से 21 कांग्रेस से 5 महिला चुनाव जीती

कांग्रेस ने 29 महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारी थी जबकि बीजेपी ने 27 लोगों को मौका दिया था।

मप्र के यह 12 वर्तमान सरकार में मंत्री रहे चुनाव हारे

1 – दतिया से डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा
2 – हरदा से कमल पटेल
3 – बमोरी से महेंद्र सिंह सिसौदिया
4 – बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल
5 – अटेर से अरविंद सिंह भदौरिया
6 – बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव
7 – बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन
8 – ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाह
9 – अमरपाटन से रामखेलावन पटेल
10 – पारसवाड़ा से राम किशारे नानो कांवरे
11 – पोहरी से सुरेश धाकड़
12 – खरगापुर से राहुल सिंह लोधी

भाजपा और कांग्रेस के अलावा जनता ने नहीं दी किसी को अहमियत.. कोई अन्य 1000 का आंकड़ा ना छू पाया अधिकांश 100 के नीचे
भोपाल मध्य और नरेला उत्तर के नतीजे

भोपाल मध्य विधानसभा 153
आरीफ मसूद कांग्रेस
वोट / 53595/+27900
धूरूप नारायण सिंह बीजेपी
वोट /25695/ – 27900/
उमेश सिंह BSP
वोट 189
शमा तनवीर ASP
वोट 74

भोपाल उत्तर विधानसभा

नतीजे
आतिफ आरीफ अकील
वोट 53428, और 22564 आने की सम्भावना
आलोक शर्मा
वोट 30864 इसमें से जाने की सम्भावना 22564
आमिर अकील
वोट 941
मोहम्मद सउद
वोट 544
नासिर इस्लाम
वोट 429
मोहसिन अली खान
वोट 45
अशरफ अली
वोट 44
वसीम खान
वोट 38
अताउल्लाह
वोट 28
नोटा वोट 431

नरेला विधानसभा भोपाल 151
विश्वास सारंग बीजेपी
वोट /54871/+20599
मनोज शूक्ला कोंग्रेस
वोट /34272/-20599/
मूकेश गौर BSP
वोट 458
रईसा बेगम मलिक AAP
वोट 241
मोहम्मद राशिद उर्फ बाबू मस्तान
वोट 55
मूफ्ती अता उर रहमान खान कासमी SDPI
वोट 41
अजय पटेल 196
मकसुद 176
जाहिद खान 169
अमीनूल हक़ 157
मोहम्मद राशिद 79
शमशूल‌ हसन 79
विरेंद्रा 63
बलराम सिंह तोमर 55
मोहम्मद जावेद 52
मनोज शूक्ला 48
इज़हार हसन 34
अकील 30
इब्राहीम 29
आरज़ू 29
आसीफ 27
सादिक 14
शादाब 14
नौटा वोट 381

विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा के एक दिन बाद प्रदेश में 16वीं विधानसभा के गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसको लेकर भोपाल में विधानसभा सचिवालय में अधिकारियों की बैठक हो रही है। विधायकों के निर्वाचन की प्रक्रिया की लिखित जानकारी आज शाम तक चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा सचिवालय को मिल जाने की उम्मीद है।

सागर संभाग के 6 जिलों के जीते 26 प्रत्याशियों की प्रोफाइल

सागर जिले की 8 सीट
दमोह जिले की 4 सीट
छतरपुर जिले की 6 सीट
पन्ना जिले की 3 सीट
निवाड़ी जिले की 2 सीट
टीकमगढ़ जिले की 3 सीट

उज्जैन संभाग के 7 जिलों के जीते 29 प्रत्याशियों की प्रोफाइल

देवास जिले की 5 सीट
मंदसौर जिले की 4 सीट
नीमच जिले की 3 सीट
रतलाम जिले की 5 सीट
शाजापुर जिले की 3 सीट
आगर जिले की 2 सीट
उज्जैन जिले की 7 सीट

नर्मदापुरम संभाग के 3 जिलों के जीते 11 प्रत्याशियों की प्रोफाइल

नर्मदापुरम जिले की 4 सीट
हरदा जिले की 2 सीट
बैतूल जिले की 5 सीट

भोपाल संभाग- 5 जिलों के 25 जीते प्रत्याशियों की प्रोफाइल

भोपाल जिले की 7 सीट
रायसेन जिले की 4 सीट
विदिशा जिले की 5 सीट
राजगढ़ जिले की 5 सीट
सीहोर जिले की 4 सीट

जबलपुर संभाग के 8 जिलों के 38 प्रत्याशियों की प्रोफाइल

जबलपुर जिले की 8 सीट
कटनी जिले की 4 सीट
नरसिंहपुर जिले की 4 सीट
सिवनी जिले की 4 सीट
छिंदवाड़ा जिले की 7 सीट
बालाघाट जिले की 6 सीट
मंडला जिले की 3 सीट
डिंडौरी जिले की 2 सीट


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading