धौलपुर जिले की चारों विधानसभाओं के परिणाम घोषित, कांग्रेस तीन एवं बसपा एक पर विजयी | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर जिले की चारों विधानसभाओं के परिणाम घोषित, कांग्रेस तीन एवं बसपा एक पर विजयी | New India Times

विधानसभा आम चुनाव के तहत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज बाड़ी रोड़ धौलपुर पर प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ हुई जिसमें धौलपुर व राजाखेड़ा की 17-17 चक्रों में बाड़ी की 19 चक्र एवं बसेडी विधानसभा क्षेत्रा की 16 चक्रों मे की गई मतगणना के लिए सुरक्षा की माकूल व्यवस्था की गई जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्रा 77-बसेडी से इंडियन नेशनल कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी संजय कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुखराम से 27 हजार 110 अधिक मत प्राप्त किए।

धौलपुर जिले की चारों विधानसभाओं के परिणाम घोषित, कांग्रेस तीन एवं बसपा एक पर विजयी | New India Times

विधानसभा क्षेत्र 78- बाडी से बहुजन समाज पार्टी के विजयी प्रत्याशी जसवन्त सिंह गुर्जर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गिर्राज सिंह मलिंगा से 27 हजार 424 अधिक मत प्राप्त किए। विधानसभा क्षेत्र 79- धौलपुर से इंडियन नेशनल कांग्रेस की विजयी प्रत्याशी शोभारानी कुशवाहा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रीतेश शर्मा से 16 हजार 789 अधिक मत प्राप्त किए। विधानसभा क्षेत्र 80- राजखेडा से इंडियन नेशनल कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी रोहित बोहरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी नीरजा शर्मा से 15557 अधिक मत प्राप्त किए मतों का आंकडा रहा कुछ इस प्रकार विधानसभा क्षेत्र 77-बसेडी के रिटर्निंग अधिकारी रामसिंह राजावत ने बताया कि इंडियन नेशनल कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी संजय कुमार को 86 हजार 145 मत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुखराम को 59 हजार 35 मत निर्दलीय प्रत्याशी खिलाडी लाल बैरवा को 1 हजार 366 मत बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दौलत राम को 1 हजार 33 मत, निर्दलीय प्रत्याशी द्वारिका प्रसाद को 830 मत राजस्थान विकास पार्टी के प्रत्याशी सुल्तान सिंह को 747 मत, निर्दलीय प्रत्याशी पंजाब सिंह को 676 मत एवं निर्दलीय प्रत्याशी गुड्डी मौर्य को 379 मत प्राप्त हुए वही 1 हजार 45 निर्वाचकों ने नोटा का विकल्प चुना विधानसभा क्षेत्र 77- बसेडी में कुल 1 लाख 50 हजार 311 वैध मत प्राप्त हुए।

धौलपुर जिले की चारों विधानसभाओं के परिणाम घोषित, कांग्रेस तीन एवं बसपा एक पर विजयी | New India Times

विधानसभा क्षेत्र 78-बाडी के रिटर्निंग अधिकारी यशवंत मीणा ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के विजयी प्रत्याशी जसवंत सिंह गुर्जर ने 1 लाख 6 हजार 60 मत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गिर्राज सिंह मलिंगा को 78 हजार 636 मत इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रशान्त सिंह परमार को 11 हजार 601 मत आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमर सिंह कुशवाहा को 1 हजार 148 मत, निर्दलीय प्रत्याशी सतीश को 952 मत निर्दलीय प्रत्याशी जसवंत सिंह को 686 मत निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. साक्षी सिंह को 576 मत राजस्थान लोकतांत्रिक पार्टी की प्रत्याशी रंबो कुमारी को 429 मत निर्दलीय प्रत्याशी लल्ला बाबू को 310 मत एवं निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार पचौरी को 228 मत प्राप्त हुए। वही 941 निर्वाचकों ने नोटा का विकल्प चुना।

विधानसभा क्षेत्र 78- बाडी में कुल 2 लाख 626 वैध मत प्राप्त हुए विधानसभा क्षेत्र 79- धौलपुर के रिटर्निंग अधिकारी मनीष कुमार जाटव ने बताया कि इंडियन नेशनल कांग्रेस की विजयी प्रत्याशी शोभारानी कुशवाहा ने 69 हजार 724 मत बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रीतेश शर्मा ने 52 हजार 935 मत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. शिवचरण कुशवाहा ने 45 हजार 637 मत आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी नसीरुद्दीन खान ने 1 हजार 822 मत निर्दलीय प्रत्याशी शशि सिंह ने 1 हजार 130 मत, निर्दलीय प्रत्याशी सगीर खान ने 444 मत समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्वेता ने 389 मत निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ने 297 मत निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद कुमार ने 226 मत निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल सिराज ने 149 मत निर्दलीय प्रत्याशी गफारुद्दीन ने 144 मत एवं निर्दलीय प्रत्याशी आशाराम ने 131 मत प्राप्त किए वही 1 हजार 430 निर्वाचकों ने नोटा का विकल्प चुना विधानसभा क्षेत्र 79-धौलपुर में कुल 1 लाख 73 हजार 28 वैध मत प्राप्त हुए विधानसभा क्षेत्र 80- राजाखेडा के रिटर्निंग अधिकारी देवी सिंह ने बताया कि इंडियन नेशनल कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी रोहित बौहरा ने 89 हजार 120 मत भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी नीरजा शर्मा ने 73 हजार 563 मत इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी के प्रत्याशी विनय सिकरवार ने 1 हजार 118 मत निर्दलीय प्रत्याशी रोहित डागुर ने 1 हजार 83 मत निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार परिहार ने 434 मत निर्दलीय प्रत्याशी भंवरपाल ने 249 मत एवं निर्दलीय प्रत्याशी महावीर त्यागी ने 235 मत प्राप्त किए। वही 1 हजार 513 निर्वाचकों ने नोटा का विकल्प चुना। विधानसभा क्षेत्र 80-राजखेडा में कुल 1 लाख 65 हजार 802 वैध मत प्राप्त हुए चारों विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र सौंपे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading