रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 3 दिसम्बर रविवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज झाबुआ में झाबुआ जिले की 03 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतों की गिनती विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए मतगणना कक्षों में की गई। गिनती के बाद संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों ने चुनाव परिणाम घोषित किए। विधानसभा क्षेत्र 193- झाबुआ से इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांत भुरिया को मतगणना प्रेक्षक आलोक कुमार कर एवं रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ हरिशंकर विश्वकर्मा ने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।
विक्रांत भुरिया अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी भानु भुरिया से 15 हजार 693 मतों से विजयी रहे। विधानसभा क्षेत्र 194- थांदला से इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी वीरसिंह भूरिया को मतगणना प्रेक्षक मुनीष कुमार शर्मा एवं रिटर्निंग अधिकारी थांदला तरुण जैन ने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया, वे भारतीय जनता पार्टी के कलसिंह भाबोर से 1 हजार 340 मतों से विजयी रहे।
विधानसभा क्षेत्र 195 पेटलावद से भारतीय जनता पार्टी से विजयी प्रत्याशी सुश्री निर्मला भूरिया को गणना प्रेक्षक सुश्री रीना मीह एवं रिटर्निंग अधिकारी पेटलावद अनिल कुमार राठौर ने निर्वाचित प्रमाण पत्र प्रदान किया। वे इंडियन नेशनल कांग्रेस के वालसिंह मेड़ा से 5 हजार 647 मतों से विजयी रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.