भोपाल जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न | New India Times

भोपाल जिले की 7 विधानसभा के नतीजे घोषित हो चुके हैं। भाजपा दफ्तर में आतिशबाजी और ढोल बाजों के साथ जश्न मनाया गया। वहीं, भोपाल मध्य और उत्तर सीट जीतने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस किया।
भोपाल उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ अकील ने भाजपा के आलोक शर्मा को 27086 मतों से पराजित किया। मध्य से कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद ने भाजपा के ध्रुवनारायण सिंह को 16233 मतों से शिकस्त दी है।

भोपाल जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न | New India Times

नरेला से बीजेपी के विश्वास सारंग ने कांग्रेस के मनोज शुक्ला को 24199 मतों से पराजित किया है। बैरसिया सीट से भाजपा के विष्णु खत्री ने कांग्रेस की जयश्री हरिकिरण को 25397 मतों से पराजित किया। हुजूर से भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के नरेश ज्ञानचंदानी को 97910 मतों से पराजित किया है।

भोपाल जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न | New India Times

दक्षिण-पश्चिम से भाजपा के भगवान दास सबनानी ने कांग्रेस के पीसी शर्मा को 16000 मतों से पराजित किया है। वहीं भोपाल जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह और पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायण चारी मिश्रा ने जिले में निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों/कर्मचारियों सहित आम नागरिकों, सुरक्षा बलों, मीडिया कर्मियों, राजनैतिक दलों आदि के प्रति आभार व्यक्त किया है।

भोपाल जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न | New India Times

कलेक्टर श्री सिंह ने विधानसभा निर्वाचन की मतगणना कार्य से संबद्ध प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, जिला अधिकारियों और कर्मचारियों के सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी शासकीय कर्मियों की लगन, निष्ठा और कड़ी मेहनत की वजह से शांति पूर्ण मतगणना का कार्य संपन्न हुआ। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्वाचन कार्य के कव्हरेज में रचनात्मक सहयोग प्रदान करने के लिए जिले के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading