मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

जिला स्वास्थ्य विभाग एड्स नियंत्रण इकाई जिला बुरहानपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर, जायंट्स ग्रुप, जनजाग्रति संस्था, रेडक्रॉस सोसायटी, सेवा सदन महाविद्यालय, रेड रिबिन क्लब, बिम्ट्स कॉलेज, डा ज़ाकिर हुसैन कॉलेज, सुभाष स्कूल एनसीसी छात्र, अरुणोदय लोक कल्याण कारी संस्था, विहान संस्था, डेंटल कॉलेज, विश्वास संस्था के संयुक्त तत्वाधान में सावित्री बाई फुले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर से म.प्र. राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के निर्देशन एवं जिले की कलेक्टर भव्या मित्तल के मार्गदर्शन व जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सिसोदिया के सहयोग एवं ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एल डी एस फुन्कवाल के मुख्य आतिथ्य, जिला विधिक सहायता अधिकारी जयदेव माणिक, नोडल अधिकारी एड्स डॉ आशुतोष जोशी, एआरटी इंचार्ज डॉ राकेश लाड, वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र जैन,डॉ जौनुद्दीन अली की उपस्थिति में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारीसीएमओ डॉ फूंकवाल ने रैली को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डॉ अशोक गुप्ता, परवेज़ खान बहादुर, अताउल्ला खान, प्रेमलता साकले, एड्स विभाग के काउंसलर प्रफुल तिवारी, कविता तिवारी के साथ साथ समस्त महाविद्यालय एवं जिला चिकित्सालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी, सावित्री बाई फुले कन्या शाला की छात्राए, राजेश काले सर एवं बहुत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे। रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए सावित्रीबाई फुले कन्या शाला में समापन सभा में परिवर्तित हुई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ फूंकवाल ने कहा की एड्स से बचाव जागरूकता से ही संभव है अगर हम सभी सचेत व सुरक्षित रहे तो हम कभी भी एचआईवी का शिकार नहीं हो सकते हैं। इसीलिए जिला स्वास्थ्य विभाग समय समय पर ऐसे आयोजनों के माध्यम से जिले की जनमानस को जागरूक करने का कार्य करती चली आ रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला न्यायालय बुरहानपुर श्री जयदेव माणिक ने कहा की किसी भी कार्यक्रम की सफलता एवं बीमारी पर विजय हम सभी के संयुक्त प्रयासों व समझदारी रखकर ही प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाज सेवी महेंद्र जैन ने कहा की जन जन के सहयोग के बगैर किसी भी कार्यक्रम की सफलता संभव नहीं है। जहां जनता को जाग्रत होना चाहिए, वहीं पर यह जो नई पीढ़ी डॉक्टर बनने जा रही है उनसे मेरा निवेदन है की युवा शक्ति का साथ और सहयोग हर उस अभियान की सफलता है जिसकी कल्पना हम सभी करते हैं। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था एड्स विभाग के प्रफुल तिवारी ने की। कार्यक्रम का संचालन परिवार कल्याण विभाग के श्री विजय सोनी ने किया एवं नोडल अधिकारी डॉ आशुतोष जोशी ने आभार माना।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.