मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
बज़्म ए अरबाबे सुखन और फिक्शन एसोसिएशन नांदूरा महाराष्ट्र के तत्वाधान में बुरहानपुर के ख्याति नाम शायर, अफ़साना निगार शऊर आशना के अफ़सानवी मजमुआ ” इंतेज़ार कब तक ” का विमोचन नांदुरा के उस्ताद शायर कुदरत नाज़िम की सदारत में ख़ानक़ा ए चिश्तिया दरगाह हाजी इनायत उल्लाह शाह, नवाबपुरा, नांदुरा में बरोज़ पीर 27 नवंबर 2023 को सुबह 11:00 बजे संपन्न हुआ। इस अवसर पर बुरहानपुर के मज़ाहिया शायर आलम नश्तरी ने महमाने खुसूसी के तौर पर शिरकत की। कहानी संग्रह पर आयोजित सेशन में अफसाना निगार अलीम इस्माइल और इस्माईल गौहर ने अपने ख्यालात का इज़हार किया। इसके बाद प्रोग्राम के सदर कुदरत नाज़िम और मेहमान के दस्ते मुबारक से विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस मौके पर एक एज़ाज़ी मुशायरा (काव्यांजलि सभा) भी संपन्न हुआ जिसमें नाज़िमे मुशायरा राहिल अंजुम ने हमदे बारी तआला पेश की और साहिबे एज़ाज़ शऊर आशना बुरहानपुरी ने बारगाहे रिसालत SAW में नाते पाक का नज़राना पेश करके इस मुशायरा का आगाज़ किया जिसमें शायर अहमद काशिफ़, वसीम ज़ाहिद, एडवोकेट मतीन तालिब, अज़हर आतिफ, कुदरत नाज़िम, शऊर आशना, आलम नश्तरी, हमीद अशहर, जुनैद खान जुनैद ने अपने कलाम से नवाज़ा। प्रोग्राम की निज़ामत राहिल अंजुम ने बखुबी निभाई। उक्त कार्यक्रम आयोजित करने में कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद रफीक़ ज़करिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.