मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

कु0 उपासना गुप्ता ने थाना पुवायाँ पुलिस को 21 नवंबर को तहरीर में बताया की मैंने अपने खाते के 36,283 हजार रुपये नगद जमा कराये थे जमा कराने के कुछ समय बाद मेरे मोबाइल पर एक मैसेज आया कि आपके खाते से 36,283 हजार रुपये कट गये हैं। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराध निरीक्षक राकेश कुमार सिंह थाना पुवायाँ व साइबर सेल शाहजहाँपुर द्वारा साइबर फ्रॉड पीड़ित के शत प्रतिशत 36,283.00 (छत्तीस हजार दो सौ तेहरासी रुपये) वापस कराये गये।
प्रभारी निरीक्षक व अपराध निरीक्षक पुवायाँ को धन्यवाद कहा। प्रभारी निरीक्षक पुवायाँ ने बताया कि साइबर ठगों से सावधान रहने की ज़रुरत है। किसी भी अंजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल साझा न करें, अंजान व्यक्ति के कहने पर अपना बायोमैट्रिक डेटा किसी के साथ साक्षा न करें एवं सतर्क रहें। फ्रांड ट्रांजेक्शन होने पर तत्काल अपने बैंक एवं पुलिस को सूचना दें।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.