इंदौर से चलने वाली देहरादून, अमृतसर सहित 12 ट्रेनें जनवरी-फरवरी में निरस्त रहेंगी | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, इंदौर (मप्र), NIT:

इंदौर से चलने वाली देहरादून, अमृतसर सहित 12 ट्रेनें जनवरी-फरवरी में निरस्त रहेंगी | New India Times

जनवरी-फरवरी में रतलाम एवं इंदौर से दिल्ली के तरफ यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसकी वजह आगरा मंडल के पलवल-मथुरा खंड में होने वाला ब्लॉक है। इसके चलते मंडल के रतलाम समेत विभिन्न स्टेशनों से चलने या गुजरने वाली 86 ट्रेनें प्रभावित होंगी। इनमें से 58 को तो रेलवे ने निरस्त कर दिया है, जबकि 28 ट्रेनों को दूसरे रास्ते से चलाने की योजना बनाई है। बदले गए शेड्यूल को मंजूरी मिलने पर रेलवे ने प्रभावित ट्रेनों का ताजा शेड्यूल जारी कर दिया है। ब्लॉक 6 फरवरी तक चलेगा। उसके बाद 7 फरवरी से रेल यातायात सामान्य होगा।

इंदौर से देहरादून, अमृतसर सहित 12 ट्रेनें जनवरी-फरवरी में निरस्त रहेंगी

मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन में यार्ड रीमॉडलिंग के लिए रेलवे मेगा ब्लॉक लेगा। इस कारण 28 ट्रेनें डायवर्ट रूट से चलेंगी और 58 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसमें इंदौर की 12 ट्रेनें जनवरी-फरवरी में कई दिन निरस्त रहेंगी। इससे पहले 28 और 29 नवंबर को देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन बदले हुए रूट से चलेगी।

इंदौर से चलने वाली ये ट्रेनें डायवर्ट रहेंगी


• 29 नवंबर : लक्ष्मीबाई नगर- 5 देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन (14309) वाया आगरा कैंट- मितावली- खुर्जा-मेरठ सिटी चलेगी।
• 28 नवंबर : देहरादून-लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस (14310) वाया
मेरठ सिटी-खुर्जा-मितावली- आगरा कैंट चलेगी।

इंदौर से ये ट्रेने नहीं चलेगी

• 24, 25, 31 जनवरी, व 1 फरवरी, 2024 को लक्ष्मीबाई नगर- देहरादून एक्सप्रेस।
• 23, 24, 30, 31 जनवरी को देहरादून लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस।
• 21, 27, 28 जनवरी और 3, 4 फरवरी को इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस।
• 20, 26, 27 जनवरी और 2, 3 फरवरी देहरादून इंदौर एक्सप्रेस।
• 25, 26 जनवरी और 01, 02 फरवरी को इंदौर चंडीगढ़ एक्सप्रेस।
• 26, 27 जनवरी और 02, 03 फरवरी को चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस।
• 26, 30 जनवरी और 02 फरवरी इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस।
• 28 जनवरी और 01,04 फरवरी को अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस।
10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 जनवरी और • 2, 4 फरवरी को ट्रेन नंबर 20957 इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस।
• 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 26, 29 जनवरी, 2024 एवं 01, 03, 05 फरवरी को ट्रेन (20958) नई-दिल्ली इंदौर एक्सप्रेस।
• 08, 15, 22, 29 जनवरी को इंदौर से (22841) इंदौर- उधमपुर एक्सप्रेस।
• 10, 17, 24, 31 को उधमपुर- इंदौर एक्सप्रेस।

(जानकारी रेल्वे जनसंपर्क विभाग के अनुसार)

इन ट्रेनों का मार्ग बदलने से रतलाम डिवीजन के यात्री होंगे परेशान
• 28 व 29 नवंबर की

20945/46 एकता नगर-निजामुद्दीन-एकता नगर
• 27 व 28 नवंबर की 22209/10 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल
• 27 नवंबर से 29 दिसंबर तक 22659/60 कोच्चुवेली-योगनगरी ऋषिकेश-कोच्चुवेली
• 27 दिसंबर से 3 फरवरी तक 12217/18 कोच्चुवेली-चंडीगढ़-कोच्चुवेली
• 25 जनवरी से 4 फरवरी तक 12903/04 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर-मुंबई सेंट्रल
• 10 जनवरी से 5 फरवरी तक 12907/08 बांद्रा टर्मिनस-निजामुद्दीन- बांद्रा टर्मिनस
• 9 जनवरी से 4 फरवरी तक 12909/10 बांद्रा टर्मिनस-निजामुद्दीन- बांद्रा टर्मिनस
• 10 जनवरी से 5 फरवरी तक 19037/38 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी-बांद्रा टर्मिनस
• 15 से 31 जनवरी तक 12945/46 वेरावल-बनारस-वेरावल
• 11 जनवरी से 1 फरवरी तक 12942/41 आसनसोल-भाव नगर-आसनसोल
• 12 जनवरी से 2 फरवरी तक 12948/47 पटना-अहमदाबाद-पटना इटावा-उदी एक्सप्रेस वाया
• 12 जनवरी से 2 फरवरी तक 19053/54 सूरत-मुजफ्फरपुर-सूरत
• 11 जनवरी से 4 फरवरी तक 15045/46 गोरखपुर-ओखा-गोरखपुर।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading