शेखावाटी में राजनीतिक परिवारों के बेटे-बेटियों की प्रतिष्ठा विधानसभा चुनाव में दाव पर | New India Times

अशफ़ाक़ क़ायमखानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:

शेखावाटी में राजनीतिक परिवारों के बेटे-बेटियों की प्रतिष्ठा विधानसभा चुनाव में दाव पर | New India Times

शेखावाटी के अनेक दिग्गज राजनीतिक घराने के बेटे-बेटियां व रिस्तेदार विधानसभा चुनाव में किस्मत अजमा रहे हैं। जिनमें ओला-महरिया-मोदी व चौधरी नारायण सिंह सहित अनेक परिवार की दुसरी पीढ़ी 2023 के विधानसभा चुनावी दंगल में उतरकर अपने परिवार की राजनीतिक प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

शेखावाटी में राजनीतिक परिवारों के बेटे-बेटियों की प्रतिष्ठा विधानसभा चुनाव में दाव पर | New India Times

केन्द्र व राज्य सरकार में मंत्री व लोकसभा विधानसभा के अनेक दफा सदस्य रहने वाले शीशराम ओला के पूत्र विजेंदर ओला कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर झूंझुनू विधानसभा क्षेत्र से व सात दफा विधायक व मंत्री रहे रामदेव सिंह महरिया के भतीजे सुभाष महरिया लक्ष्मनगढ से भाजपा उम्मीदवार है। सात दफा विधायक व मंत्री के अलावा प्रदेशाध्यक्ष रहे चोधरी नारायण सिंह के पूत्र वीरेंद्र सिंह कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर दांतारामगढ़ से चुनावी मैदान में है। विजेंद्र ओला वर्तमान में मंत्री व वीरेन्द्र सिंह विधायक हैं। सुभाष महरिया केंद्र में मंत्री रहे हैं।

शेखावाटी में राजनीतिक परिवारों के बेटे-बेटियों की प्रतिष्ठा विधानसभा चुनाव में दाव पर | New India Times

प्रदेश के मुख्यमंत्री व देश के उपराष्ट्रपति रहे भैरोंसिंह शेखावत के भतीजे प्रताप सिंह सिविल लाईन जयपुर से कांग्रेस उम्मीदवार व नीमकाथाना से विधायक रहे मोहन मोदी के बेटे सुरेश मोदी नीमकाथाना से कांग्रेस उम्मीदवार एवं श्रीमाधोपुर से विधायक व मंत्री रहे हरलाल सिंह खर्रा के बेटे झाबर सिंह खर्रा भाजपा के उम्मीदवार की हैसियत से चुनाव लड़ रहे हैं। खण्डेला से विधायक व मंत्री रहे गोपाल सिंह खण्डेला के पूत्र पूर्व मंत्री बंशीधर बाजिया खण्डेला से निर्दलीय व धोद व लक्ष्मनगढ से अलग अलग समय विधायक रहने के अलावा राज्य सरकार मे मंत्री रहे परशराम मोरदिया के पूत्र महेश मोरदिया धोद से रालोपा उम्मीदवार की हेसियत से चुनाव लड़ रहे हैं।

शेखावाटी में राजनीतिक परिवारों के बेटे-बेटियों की प्रतिष्ठा विधानसभा चुनाव में दाव पर | New India Times

फतेहपुर से तीन दफा विधायक रहे भंवरु खा के भाई हाकम अली दूसरी दफा कांग्रेस उम्मीदवार व रामदेव सिंह महरिया के भतीजे नंदकिशोर जेजेपी एवं भाजपा विधायक रहे बनवारी लाल भिण्डा के पूत्र मधुसुदन भिण्डा निर्दलीय चुनाव लड रहे है। हाकम अली वर्तमान विधायक व नंदकिशोर पूर्व विधायक रहे हैं।

शेखावाटी में राजनीतिक परिवारों के बेटे-बेटियों की प्रतिष्ठा विधानसभा चुनाव में दाव पर | New India Times

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व मंत्री रहे रामनारायण चौधरी की बेटी रीटा सिंह मण्डावा से कांग्रेस उम्मीदवार है। सरदारशहर से विधायक व मंत्री रहे भंवरलाल शर्मा के पूत्र अनिल शर्मा कांग्रेस उम्मीदवार व सुजानगढ़ से विधायक व मंत्री रहे भंवरलाल मेघवाल के पूत्र मनोज मेघवाल सुजानगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार की हैसियत से चुनाव लड़ रहे हैं। चूरु से विधायक रहे मकबूल मण्डेलिया के पूत्र रफीक मण्डेलिया चूरु से कांग्रेस उम्मीदवार की हैसियत से चुनाव लड़ रहे हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading