मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को जिला शाहजहांपुर के खुदागंज में जन चौपाल लगाई।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक जनचौपाल में 43 लाख 74 हजार लोगो ने सहभाग किया, 3 लाख 38 हजार लोगो ने शिकायत दर्ज करायी तथा 2 लाख 80 हजार से अधिक लोगो की शिकायतों का समाधान किया गया
2024 तैयारियों में लगी भाजपा ने जन चौपाल लगाकर केंद्र सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को गिनाया, प्रदेश सरकार से ज्यादा केंद्र सरकार की प्रशंसा की।
चौपाल में उप मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, इस दौरान उन्होंने ग्राम संगठन और स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया व स्वरोजगार योजनाओं से सम्बन्धित लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी भेंट कर बधाई दी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गांव, गरीब किसान, महिला, नवयुवकों के उत्थान एवं प्रगति के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रत्येक घर को हर घर नल योजना से जोड़ने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इससे लोगों को घर घर शुद्ध पेयजल प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 52 करोड़ से अधिक लोगों का बैंको में खाता खोलने का कार्य किया गया। 13.5 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाने का कार्य, 4 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास देने का कार्य, सोभाग्य योजना में बिजली कनेक्शन, उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन देने का कार्य किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में 62 हजार से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिया गया है। 3397 अमृत सरोबर का विकास करने का कार्य किया गया। 8 लाख 19 हजार लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ गरीबों को दिया गया है। 4 लाख 70 हजार 839 की संख्या में किसानों को 2-2 हजार रू0 डीबीटी के माध्यम से किसान सम्मान निधि की राशि भेजी गयी है। उन्होने प्रधानमंत्री श्रम सम्मान योजना के विषय में भी जानकारी दी और अधिक से अधिक पंजीकरण करवाने हेतु प्रेरित किया तथा अधिकारियों को उक्त योजना हेतु जनजागरूकता एवं व्यापक स्तर पर प्रचार करने को कहा। उन्होने कहा कि पात्रता के आधार पर उज्जवला योजना, आवास योजना, मनरेगा, निःशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं से गरीब पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य सुरेश कुमार खन्ना ने अपने कहा कि हर घर जल योजनान्तर्गत सभी घरों में शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराया गया है। शुद्ध पेय जल उपलब्ध घर-घर तक पहुचाने में सड़कों की खुदायी के कारण जो असुबिधा हुयी है उसे जल्द दूर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जब तक सभी सड़को के रिस्टोरेशन का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक भुगतान नहीं किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 13.5 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाने का कार्य किया गया है। सरकार द्वारा निरन्तर गरीबों के हित में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं गरीबों के कल्याण तथा उनके हित के लिये है।
कार्यक्रम के दौरान सांसद अरूण कुमार सागर, सांसद राज्य सभा मिथलेश कुमार, विधायक पुवायां चेतराम, विधायक ददरौल मानवेन्द्र सिंह, विधायक कटरा डा0 वीर विक्रम सिंह ‘‘प्रिंस‘‘ विधायक तिलहर श्रीमती सलोना कुशवाहा, विधायक जलालाबाद हरिप्रकाश वर्मा, सदस्य विधान परिषद सुधीर गुप्ता, महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता यादव सहित प्रबुद्धजन तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.